जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग की साल 2019 और 2020 की परीक्षा के 13 फीसदी छात्रों के रिजल्ट को होल्ड कर दिया है। इसके साथ ही जबलपुर बेंच ने सरकार पर 50 हजार का जुर्माना लगाया है। जस्टिस डीएन मिश्रा और जस्टिस राज मोहन सिंह की युगल पीठ कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। जबलपुर की सिहोरा तहसील में दो युवको की अचानक ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने दुकान से शराब खरीदी और फिर उसे पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। एक युवक की जहां शराब पीने के बाद मौके ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया। परिजनों ने शराब दुकान पर जहरीली शराब बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले को ध्यान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सिविक सेंटर में चल रहे युवा कांग्रेस के धरने में पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कुछ सीखना है तो आरएसएस से सीखो जो कि हमारे मुख्य विरोधी हैं लेकिन वो माइंड गेम खेलते हैं। जबलपुर में बुधवार को शहादत का पर्व मोहर्रम पर परम्परागत जुलूस निकाला गया । इस दौरान सैकड़ों ताज़िये बुर्राक़ सवारियांइस्लामी परचम के निशानों के साथ यह जुलूस शहर के कई इलाकों से गुजरा। मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर रखी थी. मध्य प्रदेश में संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनिक विभाग आग लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड और मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारियों को दी। भविष्य में अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता।