राजधानी भोपाल की खूबसूरत सड़कों में से एक अटल पथ सड़क अब गडढ़ों में तब्दील हो चुकी है । इस सड़क के शिलान्यास के बाद लोग यहां घूमने के लिए आया करते थे । लेकिन अब यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है । सड़क के दोनों ओर बने पैदल फुटपाथ टूट चुकी है इतना ही नहीं आम राहगीरों के सुविधा के लिए रखीं कुर्सियां भी टूटी पड़ी हैं । इसके अलावा सड़क पर धूल और गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं । इस सड़क का तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण किया था जो 40 करोड रुपए की लागत से बनी थी इतना ही नहीं । शिवराज ने इस सड़क का नाम अटल पथ करने की घोषणा भी कीथी । टीटी नगर स्थित प्लेटिनम प्लाजा से झरनेश्वर तक 45 मीटर चौड़ी और 1.6 किलोमीटर लंबी यह सड़क अब बदहाल स्थिति में है