कमलेश शाह को मंत्री बनाने पर बोले सीएम सिर्फ विकास करना उद्देश्य एक दिवसीय दौरे पर अमरवाड़ा पहुंचे सीएम मोहन यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए रोड शो मे शामिल हुए। उनसे जब मीडिया ने कहा कि क्या कमलेश शाह मंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी 5 साल सरकार चलाना है। अभी हम साल दो साल सिर्फ विकास पर ध्यान दे यह तो होते रहेगा । बता दे कि उम्मीद जताई जा रही थी आज सीएम मोहन यादव विधायक कमलेश शाह को मंत्री बनाने की बात कह सकते है । लेकिन आज की बात से साफ है कि अभी कमलेश शाह का मंत्री बनना ठंडे बस्ते में जाते हुए देखा जा सकता है । आमसभा में जय वीरू की जोड़ी बोल कांग्रेस पर बोला हमला सीएम मोहन यादव ने आज दोपहर तुलसा होटल में 20 जुलाई को होने जाने वाली इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 की समीक्षा बैठक के उपरांत उद्योगपतियों की बैठक ली। उसके उपरांत सीएम ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रत्याशी नही मिल रहे थे। इनके नेता कहते है। हम प्रत्याशी को घसीट कर लाए है । शोले मूवी की याद दिलाते हुए आगे कहा कि जय वीरू की जोड़ी मौसी के पास बैठकर कहता था। लड़का तो सही है पर कभी कभी ठेके पर बैठ जाता है। इन्ही सभी बातों को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा हैं। झील मोहल्ले से हटाया गया अतिक्रमण; बनेगी नई सड़क निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर अतिक्रमण दल ने वार्ड क्र 26 में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत प्रस्तावित मार्ग प्रतुलचंद द्विवेदी चौक से दादाजी धूनी वाले मंदिर तक में झील मोहल्ला में सड़क की चौड़ाई में आ रहे पक्के भवन निर्माण का अतिक्रमण हटाया। इस दौरान बड़ी संख्या में घरों की बाउंड्रीवाल घर का बाहरी हिस्सा एवं पोर्च का हिस्सा तोड़ा गया जनसुनवाई में सुनी गई 129 आवेदकों की समस्याएं प्रत्येक मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । इसी क्रम में आज एसडीएम सुधीर जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 129 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। शिकायतों के निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सोंपा ज्ञापन प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। समूह की महिलाओं ने बताया कि सरकार ने आदेश जारी करते हुए सहायक आंगनवाड़ी महिलाओं से अब आंगनवाड़ी कार्य कराया जाएगा जबकि बीते कई वर्षों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है। इसके कारण हम सभी महिलाएं बेरोजगार हो जाएगी और हमारा पालन पोषण मुश्किल में पड़ जाएगा इसी सम्बंध को लेकर हमने आज ज्ञापन सौंपा है। दो मुंहा सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ा शहर के खापाभाट में उस समय हंडकप मच गया। जब लोगों ने दो मुंहा सांप को देखा। उसके बाद स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र हेमंत गोदरे को सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर सर्पमित्र ने लगभग आधा घण्टे तक रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा। और उसे वन विभाग के सुपुर्द छोड़ दिया गया। रेंजर पंकज शर्मा ने बताया कि इस प्रजाति के सांप जिले में कम मात्रा में पाए जाते है । यह नश्ल असल मे रेतीले जगह में अक्सर पाए जाते है। वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित पेंच नेशनल पार्क में छोड़ा गया। जिला कांग्रेस की कल होगी आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस संगठन की एक आवश्यक बैठक का आयोजन कल शहर के राजीव गांधी कांग्रेस कार्यालय भवन में किया जाएगा । जिसमें जिले के वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। आयोजित बैठक में संगठनात्मक विषयों को लेकर चर्चा की जायेगी साथ ही पार्टी की ओर से आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर उस पर चर्चा की जावेगी। पचास दिवसीय युग पुरोहित प्रशिषण का समापन समारोह संपन्न अखिल विश्व गायत्री परिवार के संयुक्त प्रयास से जेलों में निरूद्ध बंदियों के आध्यात्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जून 2024 का आत्म परिष्कार जन पुरोहित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला जेल छिंदवाड़ा में पचास दिवसीय सम्पन्न हुआ है । जो कि 26 मई से 16 जुलाई 2024 को तक चलाया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक जगदीश वागमारे उपजोन सह समन्वयक दिनेश देशमुख जिला समन्वयक अशोक कावडे तहसील समन्वयक रमेश श्रीवत्रीजिला सह समन्वयक अरूण पराड़कर पुरषोत्तम बंदेबर सुधाकर अडलक दिलिप धंडोडे युग संगीत के लिय मेहरबाह सिंह दिनानाथ जी द्वारा किया गया।