मॉयल नगरी भरवेली के वार्ड क्रमांक 1 मंगल झोपड़ा से ढाई वर्षीय बालिका का अपहरण करने पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये 24 घंटे के अंदर ही बच्ची को बरामद कर इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों भाजपा नेत्री सारिका बिसेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावड़े भरवेली आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिक उषा कठौते को सोमवार को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है। इस संबध में जिला युथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तबरेज पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि गिरफ्तार हुए तीन महिलाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। दक्षिण पूर्व मध्य रेल नागपुर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक नमिता त्रिपाठी द्वारा 15 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे बालाघाट स्टेशन पहुंचकर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बालाघाट-सिवनी सांसद भारती पारधी सहित रेल्वे के अन्य अधिकारी और रेल सलाहकार समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। बालाघाट जिले के अंतर्गत बिजली विभाग के लामता कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के अंतर्गत चांगोटोला चरेगांव लामता सहित क्षेत्रीय किसानों के द्वारा लगभग 200 टीसी और स्थाई कनेक्शन करवाया गया है जहां पर टीसी कनेक्शन एवं स्थाई कनेक्शन में किसानों से अधिक राशि तथा बिना डिमांड के कनेक्शन किए जाने का मामला दिन.ब.दिन गरमाते जा रहा है जिस पर अब किसानों के साथ जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया गया है जिसमे किसानों के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई है स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर नगर में वृहद रूप से पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने हेतु नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की धार्मिक संस्था स्वयं सेवी संस्था सामाजिक संस्था एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत गुरूपुर्णिमा के दिन से किया जाना तय किया गया है।