ढाई साल की बच्ची का अपहरण बीजेपी नेता गिरफ्तार ढाई वर्षीय मासूम का अपहरण तीन आरोपी सहित बच्ची को किया दस्तयाब जनपद पंचायत अध्यक्ष पर लगा अवैध वसूली का आरोप प्रगतिशील कुनबी समाज ने मनाया स्थापना दिवस मॉयल नगरी भरवेली के वार्ड क्रमांक १ मंगल झोपड़ा से ढाई वर्षीय बालिका का अपहरण करने पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये २४ घंटे के अंदर ही बच्ची को दस्तयाब कर इस मामले में तीन आरोपी को गिर तार किया है। आरोपियों में भाजपा नेत्री सारिका बिसेन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावड़े भरवेली आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिक उषा कठौते इन तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। नरेन्द्र सिंह राजपुत रेतघाट समूह बालाघाट ने जनपद पंचायत खैरलांजी आशु गुणाराम बघेले पर आरोप लगाते हुए कहा कि खैरलांजी जनपद पंचायत अध्यक्ष आशु बघेले अपने पति एवं साथियों के साथ रेतघाटों में पहुंचकर उसे बाधित कर ५० लाख रूपये की मांग पूरी करने का लगातार दबाव बना रहीं हैं शिवमंगल सोनी ने बताया कि खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम चिचोली रेत घाट पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशु गुणाराम बघेले के द्वारा अपने साथियों २०-२५ लोगों के साथ ११ जूलाई की रात्री करीब १०.३० बजे पहुंचे और डंपर डाईवरों के साथ मारपीट की गई. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी प्रगतिशील कुनबी समाज ने संगठन के ३३ वां स्थापना दिवस १४ जुलाई को पॉलीटेकनिक कॉलेज समीप स्थित छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक भवन में मनाया। इस दौरान समाज के करीब १२४ प्रतिभावान बच्चों का प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर स मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य और हिन्दु सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज संत तुकाराम और सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष सुनील खोटेले ने बताया कि संगठन के स्थापना दिवस पर कक्षा १० वीं व १२ वीं में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को स मानित किया गया। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर से प्रदेश के ५५ पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया है। इन ५५ महाविद्यालयों में बालाघाट के शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय को भी पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में अपग्रेड करते हुए सौगात मिली है। बालाघाट में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय व कॉलेज के लिए बस सेवा भारतीय ज्ञान परम्परा एवं विद्या वन प्रकोष्ठ तथा मप्र ग्रंथ अकादमी का उद्घाटन सांसद भारती पारधी ने किया।