Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jul-2024

भ्रष्टारियों का चारागाह बना भरवेली ग्राम पंचायत जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय का नाम बदले जाने का विरोध गोंगलई से गोंदिया रोड पहुंच मार्ग बदहाल भरवेली पंचायत में विगत दिनों एक पान ठेला को अवैध अतिक्रमण मे होने का हवाला देते हुए ग्राम पंचायत की सरपंच के सरपंच पति अनिल बिसेन ने स्वंय खड़े रहकर तुड़वा दिया था। जिसकी शिकायत उक्त व्यापारी के द्वारा विधायक अनुभा मुंजारे से की गई थी। जिस पर शनिवार को विधायक अनुभा मुंजारे भरवेली पहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान बाजार में सब्जी दुकानदारो के साथ सरेआम लूट होने की बात सामने आई। यहां तक कि भरवेली पंचायत के सरपंच पति भाजपा समर्थित होने के साथ.साथ उनकी पंचायत में सरेआम मनमारी चल रही है। जिले की अग्रणी महाविद्यालय शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस किया जा रहा है। 14 जुलाई को इस कॉलेज का शुभारंभ किया जा रहा है। शहर का प्रतिष्ठित उद्योगपति और दानदाता स्वर्गीय जटाशंकर त्रिवेदी के नाम से विख्यात इस कॉलेज का नाम बदले जाने का युवा नेता विशाल बिसेन और मोहम्मद युनूस खान पप्पा भाई द्वारा विरोध करते हुये पीजी कॉलेज का नाम यथावत रखे जाने की मांग की गई है। बिसेन ने कहा कि शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले शहर के प्रतिष्ठित त्रिवेदी परिवार के द्वारा पीजी कॉलेज की भूमि दान में दी गई है। कॉलेज में छात्रों के लिये अन्य कोर्स बढ़ाना है या सुविधा देना है तो बिना नाम बदले भी ये किया जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से इस कॉलेज का नाम यथावत रखे जाने की मांग को लेकर सामने आने की अपील की है। शहर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत गोंगलई में गोंगलई बस्ती से गोंदिया रोड पहुंच मार्ग की हालत जर्जर हो गई। सडक़ से डामर उखड़ गई है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचों सहित ग्रामीणों द्वारा बारिश के पूर्व ही सडक़ का निर्माण किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की गई। लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के एक निजी शिक्षण संस्था से एक बच्चे के अचानक गायब हो जाने से बच्चे के परिजनों एवं संस्था प्रबन्धन के बीच माहौल गरमागरम हो गया और बच्चें की अपहरण की रिपोर्ट पुलिस थाना परसवाड़ा तक जा पहुची। 11 जुलाई को परसवाड़ा बीजाटोला में स्थित निजी शिक्षण संस्था विजिलेंस स्कूल परसवाड़ा के नर्सरी कक्षा में पढ़ रहा एक बच्चा लक्ष्य सलामें उम्र 4 वर्ष जब स्कूल छूटने के बाद शाम तक अपने घर नहीं पहुंचा तो बच्चें की खोजबीन उसके परिजनों ने आरम्भ कर दी। फिलहाल बच्चे की कोई खबर नहीं मिल पा रही है। आगामी त्यौंहार मोहर्रम और गुरू पूर्णिमा के चलते ग्रामीण थाना नवेगांव में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक एसडीएम गोपाल सोनी नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्र ग्रामीण थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर की प्रमुख उपस्थिति में हुई। जिसमें आगामी दिनों में आने वाले तीज त्यौंहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने और पर्व को प्रेम भाईचारे के साथ मनाने सभी उपस्थितजनों और जिलेवासियों से की गई है।