जबलपुर से करीब तीस किलोमीटर दूर ग्राम बंदरकोला गांव में स्थित आदर्श गौ शाला की भयानक तस्वीर सामने आई हैं। गौ-शाला में मृत गाय पड़ी हुई मिली तो वहीं कुछ ऐसे गौ वंश थे जो कि बीमार थे। गौ शाला की बदहाल तस्वीर सामने आने के बाद अब कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मौके पर टीम भेजी है और व्यापाक खाने-पीने की व्यवस्था व सञ्चालन के आदेश दिए है. मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जहां जबलपुर में तकरीबन एक महीने से लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ते ही जा रही हैं जहा बीते दिनों हुई चाकू बाजी की घटनाओं में हत्याएं भी शामिल जहां एक बार फिर चाकूबाजी की घटना में तीन युवक घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.