क्षेत्रीय
विधानसभा उपचुनावों में इंडिया गठबंधन को बड़ी जीत मिली है। 13 सीटों से विपक्षी गठबंधन ने दस सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस और टीएमसी ने चार-चार सीटों पर जीत हासिल की है जबकि एक सीट आम आदमी पार्टी और एक सीट डीएमके ने जीती है। वहीं दो सीट पर एनडीए को जीत मिली है।उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है।