बालाघाट जिला मध्य प्रदेश का सर्वाधिक धान उत्पादक जिला है जहां २ मौसम खरीफ और रबी में किसान धान की पैदावार लगाता है जिसके चलते किसानों को धान बीज रासायनिक खाद एवं कीटनाशक सहित आवश्यक औषधियों की मांग हमेशा बनी रहती है। इसकी आड़ में बालाघाट जिले में नकली खाद धान बीज नकली कीटनाशक और आवश्यक कृषि उपयोगी वस्तुयें की भारी मांग के चलते अमानक और नकली उत्पाद धडल्ले से बेचे जा रहे है और किसानों को लूटा जा रहा है। इन आवश्यक उत्पादों के निर्माता राजनैतिक तथा प्रशासनिक सरक्षण के चलते चांदी काट रहें है। इन्ही विसंगतियों के चलते पिछले २ दिनों के अंदर कृषि विभाग के अधिकारियों ने नकली रासायनिक खाद जो नामचीन कंपनियों के नाम पर बेचे जा रहे थे दबिश देकर नकली उत्पादों का भारी स्टाक बरामद किया है लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने जो देश में इतिहास रचा है। नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश की पूरे २९ लोकसभा सीटों में भाजपा प्रत्याशी को अपना जनमत देकर जीत दिलाकर जो रिकार्ड बनाया है। अब ये रिकार्ड कोई नहीं तोड़ सकता है। देश की १४० करोड़ जनता ने जो मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया है। ये तभी संभव हो पाया है कि मोदी जी की सरकार ने जो ऐतिहासिक निर्णय लिये है। जिसमें धारा ३७० को हटाया है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया है। देश में मोदी जी के १० वर्ष के कार्यकाल में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं व देश को विकास की ओर अग्रसर करने किये गये कार्यो को देखते हुये केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। शहर मु यालय से सटी ग्राम पंचायत कोसमी में डायरिया फैलने से करीब एक सैकड़ा ग्रामीण प्रभावित हुये है जिनमें अधिक बीमार मरीजों को जिला अस्पताल में व निजी अस्पतालों में भी उपचार के लिये भर्ती किया गया है। ग्राम पंचायत कोसमी में स्वास्थ्य अमले के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। इस बारे में परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक मधु भगत को जानकारी मिलने पर शुक्रवार को विधायक मधु भगत ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल जाना। तत्पश्चात ग्राम पंचायत कोसमी में लगे स्वास्थ्य शिविर में भी पहुंचकर जानकारी ली गई। इस दौरान मौजूद सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे सहित अन्य डॉक्टरों को डायरिया पीडि़त मरीजों की उचित ईलाज करने कहा गया।