लार्डगंज थाना क्षेत्र लटकारी के पड़ाव के पास रहने वाले अग्रवाल परिवार के घर में खड़े वाहनों पर देर रात अज्ञात युवक पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर भाग गए। घर में भरे धुआं से दम घुटने पर जागे परिवार ने देखा कि 2 मोपेड में आग धधक रही है। चीख-पुकार के मौके पर पहुंचे पड़ोसियों सहित परिवार के लोगों ने किसी तरह आग को काबू में किया। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना लार्डगंज पुलिस को दी है पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर बहन की शादी पर भाई की हत्या का मामला सामने आया है एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है जहां तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया और आरोपी मौके से फरार हो गए जहां घायल हुए युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को में मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अवैध शराब सट्टा जुआ संचालित करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए है जो उक्त निर्देशानुसार थाना पनागर के उपनिरीक्षक शेषनारायण दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा निपानिया श्मशान घाट के पास पानी के टंकी के पीछे तीन जुआड़ी के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त जुआड़ियों से नगदी रकम 2525 रुपए एवं ताश के पत्ते जप्त किए गए है. जबलपुर के गढ़ा थाना पुलिस ने ई रिक्शा चुराने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह शातिर आरोपी पलक झपकते ही बड़े से बड़े वाहन को गायब कर दिया करते थे थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने दो संदिग्धों संजय दुबे एवं राम यादव को गिरफ्तार किया है जिसे शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होंने ई रिक्शा चुराना स्वीकार किया। दोनों शातिर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उनसे अन्य वारदातों के विषय में पूछताछ कर रही है। जबलपुर में मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से गोरखपुर गढ़ा और धनवंतरी नगर पुलिस चौकी को मैसेज पहुंचा- एक ब्लैक स्कॉर्पियो में कुछ लड़के शराब के नशे में हैं। गाड़ी की रफ्तार तेज है। लड़के राहगीरों को गालियां दे रहे हैं। सुचना मिलते ही पुलिस ने 8km तक गाडी का पीछा कर स्कॉर्पियो सवारों को पकड़ा है. ब्रांडेड बोतले में नकली शराब!