Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jun-2024

कांग्रेस से BJP में आए नेता को मिला उपचुनाव का टिकट मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. यहां से बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस विधायक कमलेश शाह को मैदान में उतारा है. नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम आसानी से जीतेंगे. उम्मीदवार कमलेश प्रताप शाह भी बहुत प्रभावशाली हैं. ऐसे में आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे. शिवराज सिंह के गढ़ बुधनी में कांग्रेस का प्लान तैयार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा में योग्य और जीताऊ उम्मीदवार की तलाश के लिए विधायक जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को प्रभारी बनाया है. दोनों नेता भ्रमण कर लोगों से चर्चा करेंगे और नामों की पैनल से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत कराएंगे. MP में बाल विवाह गार्डन संचालक पर मुकदमा दर्ज नाबालिग की शादी कराने वाले पंडित-परिवार के बाद मैरिज गार्डन संचालक पर केस दर्ज करने का मामला सामने आया है। इंदौर में यह कार्रवाई शुक्रवार शाम कर दी गई। पुलिस ने नाबालिग दुल्हन की शादी कराने पर दोनों परिवार घराती-बरातियों समेत 10 आरोपी बनाए गए हैं। हॉकर्स कॉर्नर के 4 रेस्टोरेंट सील भोपाल के शिवाजी नंबर स्थित हॉकर्स कॉर्नर के 4 रेस्टोरेंट खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सील कर दिए। यहां पर गंदगी के बीच पाव-भाजी जलेबी चीला आदि बन रहे थे। जब फूड इंस्पेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे तो कॉकरोच भी मिले हैं। भोपाल के एमपी नगर चौराहे पर प्रदर्शन: मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए हुए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर यूजी  में हुई गड़बड़ियों के विरोध में स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को भोपाल के एमपी नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने NEET-UG के रिजल्ट में हुए घोटाले की जांच को लेकर प्रदर्शन किया है। स्टूडेंट्स ने नीट का री-एग्जाम कराने की मांग की है। सावधान! NEET PG के अभ्यर्थियों को साइबर ठग बना रहे शिकार मध्य प्रदेश में साइबर ठग अब डॉक्टरों को भी अपने निशाने पर ले रहे है. साइबर अपराधी नीट पीजी की परीक्षा में पास कराने और अच्छा कॉलेज में एडमिशन दिलाने का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद स्टेट साइबर सेल और पुलिस भी सक्रिय हो गई है. मुस्लिम महिला को मिला CM आवास राजनीति गरमाई गुजरात के वडोदरा में एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में मुस्लिम महिला को फ्लैट अलॉट करने का विरोध होने पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि धर्म के आधार पर इस तरह का भेदभाव न केवल असंवैधानिक है बल्कि भारतीय कानूनों के तहत अपराध है. मदरसों में पढ़ने वाले हिंदू बच्चों को... - NCPCR प्रमुख राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने 14 जून को मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार से मदरसों में पढ़ने वाले हिंदू बच्चों को सामान्य स्कूलों में भेजने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये इस्लामी संस्थान शिक्षा के अधिकार (RTI) अधिनियम के अंतर्गत नहीं आते हैं। नया कीर्तिमान रचेगा इंदौर तीन घंटे में 51 लाख पौधे स्वच्छता के बाद अब इंदौर पर्यावरण मामले में भी नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. पर्यावरण को विनाश से बचाने के लिए अनूठा अभियान शुरू होने वाला है. अभियान के तहत तीन घंटे में 51 लाख पौधे लगाए जायेंगे. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दिशानिर्देश में पौधे लगाने का अभियान चलेगा. नगर निगम ने 50 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। मंदिर में फेंका गोवंश का कटा सिर आरोपियों के घरों पर  चला बुलडोजर मध्य रतलाम जिले के एक मंदिर में गोवंश का कटा हुआ सिर फेंकने के मामले में शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया  गया. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया है. शहर काजी ने घटना की निंदा की है.