MP में 24 घण्टे बाजार गुलजार CM मोहन यादव की मंजूरी मध्य प्रदेश में अब बाजार चौबीस घंटे गुलजार रहेंगे. बाजार मॉल रेस्टोरेंट होटल रिसोर्ट ऑफिस दुकानें आईटी सेक्टर बिजनेस सेंटर और कंस्ट्रक्शन साइट पर 24 घंटे काम होगा. सरकार ने फिलहाल जबलपुर भोपाल इंदौर और ग्वालियर के साथ 16 नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर मालनपुर पीलूखेड़ी मंडीदीप में 24 घंटे व्या वसायिक गतिविधियों की अनुमति दी है. राधारानी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर भ ड़का संत समाज पंडित प्रदीप मिश्रा की राधारानी पर टिप्पणियों के बाद संत समाज भड़क गया है. इस मामले में इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला भी फूंका गया. गुरुवार शाम इंदौर में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया. इंदौर के एमआर 10 चौराहे पर संतों के साथ महिलाओं ने पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध करते हुए पुतला दहन किया. संक्रमित खून बेचने पर 3 महीने बाद भी जमानत नहीं इंदौर में रुपयों के लिए संक्रमित खून बेचने वाले को जिला अदालत ने झटका दिया है। आरोपी सफाई कर्मचारी लोकेश कंडारे निवासी कुमारकाठी-इंदौर का जमानत आवेदन खारिज कर दिया है। अदालत ने गंभीर अपराध में उसकी लिप्तता मानते हुए यह फैसला सुनाया है। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंची ठाकुर केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद आज पहली बार धार से सांसद सावित्री ठाकुर इंदौर पहुंची। वह दिल्ली से फ्लाइट से इंदौर एयरपोर्ट पर आईं। ठाकुर के इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बीजेपी इंदौर ग्रामीण के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया गया। भोपाल नगर निगम के दफ्तर में हंगामा फूटा लोगों का गुस्सा भोपाल में नगर निगम के प्रोजेक्ट में अधूरे आवास को लेकर शुक्रवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोग ढोल-नगाड़े लेकर ISBT स्थित नगर निगम के ऑफिस पहुंचे। यहां करीब 5 घंटे से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण के रूम के बाहर ढोल-नगाड़े बजाए है। श्रीनगर का शिकारा अब भोपाल में... भोपाल के बड़ा तालाब में आज से शिकारा चलने लगा है। यह श्रीनगर की डल झील जैसा बना है। शुक्रवार को विधायक भगवानदास सबनानी महापौर मालती राय एमआईसी मेंबर रविंद्र यति समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसकी शुरुआत की। सभी शिकारे में भी बैठे। भोपाल नगर निगम में बड़ा फर्जीवाड़ा 17 पर FIR भोपाल नगर निगम में मृत्यु सहायता के नाम पर गड़बड़ी सामने आई है। निगम के अफसरों ने साठगांठ कर जीवित कर्मचारी को मृत बताकर पेमेंट कर दिया। शिकायत की जांच हुई तो ऐसे 123 मामले निकले। जिसके बाद गुरुवार को नगर निगम के 8 जोनल अफसरों समेत 17 लोगों पर लोकायुक्त द्वारा FIR दर्ज की गई है। भोपाल में पेड़ बचाने पर आज बड़ा चिपको आंदोलन भोपाल के तुलसीनगर-शिवाजी नगर इलाके में मंत्री-विधायकों के बंगलों के लिए 29 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने के प्लान का विरोध हो रहा है। लगातार 2 दिन से महिलाएं बच्चे सड़क पर उतरे। महिलाएं तो पेड़ों से चिपक कर भावुक हो गईं। मंत्रियों के बंगलो को बनाने के लिए 29 हजार पेड़ों का काटा या शिफ्ट किया जाना है जिसका विरोध हो रहा है. उज्जैन में सटोरियों से 15 करोड़ कैश जब्त उज्जैन पुलिस ने एक घर में छापा मारकर सटोरियों से 15 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इनमें पांच-पांच सौ के नोटों की 3000 गडि्डयां हैं। इसके अलावा 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई है। रायसेन में रॉयल अर्बन टाइगर का रेस्क्यू मध्य प्रदेश के रायसेन में वन विभाग को एक रॉयल रायसेन अर्बन टाइगर को पकड़ने में सफलता मिली है. 10 दिनों से रायसेन रातापानी सेंचुरी सहित पन्ना कान्हा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की 130 जवानों की टीम पांच हाथियों के दल के साथ इस टाइगर का रेस्क्यू किया है।