राज्य
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाए पर विरोध जताने पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मध्य प्रदेश के लोग शिवराज से परिचित हैं क्या किसानों का भला किया और कौन सा इन्होंने पंचायती राज में पंचायत को अधिकार दिया यह सब देख लीजिए उन्होंने कहा कि भाषण बाजी के अलावा शिवराज से यह उम्मीद की जाए कि यह कुछ करेंगे मुझे तो उम्मीद नहीं है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एनडीए सरकार में केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्रालय आवंटित किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने एनडीए सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में 6 जून 2017 को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी.