शिवराज सिंह चौहान बने कृषि मंत्री तो बोले कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल्याण मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. शिवराज द्वारा कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनपर निशाना साधा है. कमलनाथ ने 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान गेहूं और धान की कीमत को लेकर किए वादे की याद दिलाई है. उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी ने अब तक किसानों से किया अपना कोई वादा नहीं निभाया है। आरएसएस सदस्य का राजनीतिक पार्टियों पर बड़ा बयान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर एक बड़ा बयान दिया है। जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा को अहंकारी और विपक्षी इंडिया ब्लॉक को राम विरोधी करार दिया है। एमपी में 17-18 जून को मानसून की एंट्री मध्यप्रदेश में 17-18 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है। इससे पहले प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी है। कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं आकाशीय बिजली गिरने-चमकने या आंधी का दौर है। गुरुवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा शुक्रवार को भोपाल इंदौर समेत 27 जिलों में प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो गई है। उपचुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार से नामांकन जमा किए जाएंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग के निर्देश के आधार पर चुनावी व्यस्तता का हवाला दिया है। महाकाल मंदिर पर 1 करोड़ का टैक्स बकाया दान और अन्य शुल्क से हर साल 100 करोड़ से ज्यादा की इनकम होने के बावजूद उज्जैन की महाकाल मंदिर प्रबंध समिति नगर निगम का टैक्स नहीं चुका रही है। 27 साल से टैक्स जमा नहीं करने के कारण बकाया राशि एक करोड़ रुपए हो गई है। नगर निगम ने अब टैक्स वसूली के लिए समिति के लिए अवगत कराया है। भिंड में 3 मौतों के बाद पानी की री-टेस्टिंग भिंड के फूप में दूषित पानी पीने से तीन मौतों के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा है। बुधवार के बाद पानी की दोबारा टेस्टिंग कराई है। जांच रिपोर्ट को री-चेक कराए जाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अब वार्डों में सप्लाई होने वाले पानी में क्लोरीन भी मिलाई गई है। दतिया में दर्दनाक सड़क हादसा 5 लोगों की मौत मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां आज शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट में घायल हुए श्रद्धालुओं को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है. इंदौर में ट्रेन में मिला महिला का टुकड़ों में कटा शव 4 दिन पहले इंदौर के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में एक युवती की लाश दो टुकड़ों में मिली थी. हत्याकांड को लेकर के पुलिस अभी भी उलझी हुई है. घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. जीआरपी पुलिस अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खोजने में लगी है. मृतक युवती की जानकारी देने वाले को 10000 रुपये का इनाम देने की बात कही है. नर्मदा नदी पर सोलर पैनल सेट 700 मेगावाट बिजली उत्पादन लक्ष्य मध्य प्रदेश में सोलर ऊर्जा से बिजली उत्पादन लगातार बढ़ रहा है नर्मदा नदी पर भी सोलर पैनल लगाए गए हैं. ओंकारेश्वर के नजदीक चल रहे इस प्रोजेक्ट में सफलता मिली है और लगभग 40 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जा रही है. इस प्रोजेक्ट से एक पूरे शहर की बिजली आपूर्ति आराम से की जा सकती है. बलौदाबाजार कांड: कलेक्टर - एसपी निलंबित बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को पहुंचाई गई क्षति को लेकर राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व कलेक्टर केएल चौहान और एसएसपी सदानंद कुमार निलंबित कर दिया है। यह आदेश अवर सचिव ने जारी किया है। दरअलस 11 जून को बलौदाबाजार जिले से कलेक्टर और एसपी के तबादले के लिए आदेश जारी किया गया था।