मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर केंद्र सरकार ने चमोली जिले के जोशीमठ और नैनीताल की कोश्याकुटोली के नाम को बदले जाने की स्वीकृति दे दी है। अब चमोली जिले का जोशीमठ ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही नैनीताल की कोश्याकुटोली को अब परगना श्री कैंची धाम तहसील के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत दोनो स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों तहसीलों के नाम परिवर्तन होने पर राज्यवासियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं और समय-समय पर इसकी मांग करने वालों को भी बधाई दी है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या देहरादून स्थित निजी होटल में चतुर्थ बाल विधानसभा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर बाल विधानसभा के बाल मुख्यमंत्री बाल विधानसभा अध्यक्ष सहित विभिन्न बाल सदस्यों द्वारा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया।बाल मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें बाल विधानसभा के जरिये यह जानने व सीखने का अवसर मिला है कि किस प्रकार से हमारी सरकारें कार्य करती हैं और हम किस प्रकार से जनहित में कार्य करते हैं। बदरीनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस दमदार प्रत्याशी की तलाश में जुटी है। प्रत्याशी के चयन में जातीय और स्थानीय समीकरण को कांग्रेस प्राथमिकता देगी। कांग्रेस में प्रत्याशियों के लिए नेताओं की सेकंड लाइनअप तैयार है और जल्द ही तीन नामों के पैनल को अंतिम मुहर के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा । खबर चार धाम यात्रा से जुड़ी हुई है जहां चार धाम यात्रा फुल पिक पर चल रही है आपको बताते चले कि इस समय चार धाम यात्रा ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं इस समय 7 लाख 63 हजार से ऊपर यात्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम दर्शन कर चुके हैं वही चार धाम यात्रा 2024 में अभी तक बद्रीनाथ केदारनाथ और यमुनोत्री में 114 की जान जा चुकी है आज के दिन चार धाम यात्रा पर आए पांच यात्री की मौत हो चुकी है मसूरी और आस पास के क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा के तहत भूस्खलन चिन्हित क्षेत्रों का राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने संबंधित विभागों के साथ कैंपटी और गलोगी क्षेत्र का निरीक्षण किया और ऐसे क्षेत्रों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी l पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात के दौरान कई जगह आपदाएं घटित होती हैं जिसको लेकर आज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम के साथ संबंधित विभागों की टीमों ने भी निरीक्षण किया सितारगंज के बगौरी गांव के निकट आ रहा अनियंत्रित ट्रक जिसके कारण खेत में गाये को पानी पिलाकर आ रही महिला की हुई मृत्यु मौके पर उपस्थित पत्नी ग्राम प्रधान एवं आशा कार्यकर्ती पुष्पेंद्री देवी ने बताया ट्रक में आटे के कट्टे भरे होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और पक्की रोड से खेत में पलट गया जिसके कारण राधा नाम की महिला की मृत्यु हो गई 40 साल की राधा नाम की महिला अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई है