Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jun-2024

मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन एहतियासिक है प्रदेश के आठ बड़े शहरों से AIR TAXI उड़ान भरने वाली है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम श्री पर्यटन वायु योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के राजाभोज एयरर्पोट से एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया PMO की तर्ज पर एमपी CMO बनेगा पावरफुल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव cmo यानि चीफ मिनिस्टर ऑफिस को पीएमओ की तर्ज पर पॉवरफुल बना रहे हैं। सीएम सचिवालय में उन्होंने पहली बार एसीएस रैंक के अफसरों को तैनात किया है। सीएम सचिवालय में दो प्रमुख सचिव सहित कई अनुभवी अधिकारी पदस्थ हैं। जिसकी कार्यकुशलता के आधार एक अलग पहचान है। छिंदवाड़ा में सेक्सटॉर्शन ने ली शिक्षक की जान अमरवाड़ा के गंज बाजार में रहने वाले एक शासकीय शिक्षक ने सेक्सटॉर्शन  से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर लिया। शिक्षक को लगातार फेसबुक और वॉट्सएप पर अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। BJP मंडल अध्यक्ष सहित तीन पर हत्या का केस दर्ज जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना अंतर्गत ग्राम कटरा में अवैध रेत भंडारण से उत्खनन के दौरान खदान धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत के मामले में आखिरकार पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ही लिया। पुलिस ने अवैध उत्खनन के मामले में सिहोरा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी मोनू भदौरिया व चिंटू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह कौन लेगा? गुना-शिवपुरी से सांसद निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राज्यसभा सीट रिक्त हो गई है। अब इस सीट पर उपचुनाव होगा। विधानसभा की संख्या के हिसाब से यह सीट भाजपा के ही खाते में जाना तय है। अभी इस सीट पर गुना से पूर्व सांसद केपी यादव को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। कांग्रेस की दयनीय स्थिति पर लिखा पत्र मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने प्रदेश में पार्टी की दयनीय स्थिति पर हाईकमान को पत्र लिखा है। अग्निहोत्री ने अपने लिखे पत्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की जिम्मेदारी को लेकर सवाल भी उठाया है। लोकसभा के चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस को मिली इतनी बड़ी हार को लेकर उन्होंने सीधे तौर पर सवाल किया है। सीहोर में भीषण सड़क हादसा: चार की मौत 8 घायल मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक बेकाबू बस बाइक से टकराकर पलट गयी. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गयी. मौके पर चार लोगों की मौत हो गयी और 8 घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मामले में यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अनियमितता का मुद्दा गर्माया हुआ है. अब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर गये हैं. बुधवार को यूथ कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घोटाले का नाट्य रूपांतरण किया. नकली नोट डमी अधिकारी के हाथ में दिए गए है. MP में प्री-मानसून के बीच मौसम का खेला मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो रही है तो कई जिले अब भी गर्मी की तपिश में तप रहे हैं. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हवा आंधी बारिश का अनुमान जताया है जबकि कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार ही चल रहा है. जल गंगा संवर्धन के तहत इस हफ्ते शिप्रा परिक्रमा कार्यक्रम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कई सालों पहले शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की शुरुआत की थी. यह परिक्रमा अभी भी जारी है. इस में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 जून को उज्जैन आएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव मां शिप्रा को चुनरी भी अर्पित करेंगे.