दो दिन पूर्व देहरादून से अपनी बहन के लौट रही महिला पत्रकार के साथ रास्ते मे दो युवको द्वारा छेडछाडअभद्रता व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद दो मनचलो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बताए गए हैं सुबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को देहरादून हाथीबड़कला स्थित अपने शासकीय आवास आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक कृषि सहायक अधिकारी वर्ग-1 के पद पर चयनित 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। सर पर पानी का मटका लिए विरोध प्रदर्शन करने वाली यह महिलाएं कांग्रेसी कार्यकर्ता है वार्ड नंबर 4 में पानी की भारी किल्लत होने की वजह से स्थानीय महिलाएं निवर्तमान पार्षद एवं महानगर महिला अध्यक्ष उर्मिला ढोंडियाल थापा के नेतृत्व में वाटर बॉक्स दिलाराम चौक पर पहुंच कर प्रदर्शन किया । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढ़वाल से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले गणेश गोदियाल ने आज कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया गणेश गोदियाल ने कहा कि यह भाजपा की जो जीत हुई है वह बेईमानी के आधार पर हुई है जिस तरह एग्जिट पोल में 400 पर दिखाया जा रहा था वह गलत साबित हुआ 240 सीटों पर भाजपा सिमट गई। उत्तराखंड की दो विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है और इन विधानसभाओं में 14 जून से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो रही है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी चयन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है इस सम्बन्ध में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया दोनों सीटों पर प्रचंड बहुमत की जीत हाँसिल करने के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार कर ली है जिसके लिए पार्टी ने दोनों विधानसभाओं में 2-2 पर्वेक्षको की नियुक्ति की है मां गंगा की मर्यादा को तार-तार करने वाले पर्यटकों के खिलाफ पुलिस एक बार फिर एक्शन में आ गई है। एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस ने दो टीमों का गठन कर गंगा तटों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 90 पर्यटकों को सार्वजनिक स्थान और गंगा तटों के किनारे शराब पीते हुए पकड़ा। जिनको पुलिस ने जमकर फटकार लगाई और आस्था के साथ खिलवाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई की