छिंदवाड़ा में कांग्रेस को मिला BJP को मात देने का एक और मौका मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सबसे महत्वपूर्ण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है. यहां कांग्रेस ने पर्यवेक्षक के माध्यम से उम्मीदवार का चयन करने का मन बनाया है. कांग्रेस ने पर्यवेक्षक के माध्यम से उम्मीदवार का चयन करने का मन बनाया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अमरवाड़ा के पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को ही मैदान में उतार सकती है. MP के इन नेताओं ने चेंज किया सोशल मीडिया बायो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटाने का आह्वान किए जाने के बाद मध्य प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हट चुका है. इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री शामिल हैं. बलौदाबाजार हिंसा के बाद बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात को जिले के कलेक्टर कुमार लाल और SP सदानंद को हटा दिया गया है। इससे पहले पुलिस ने 83 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आठ FIR दर्ज की हैं। व लगभग 60 को हिरासत में लिया है। भिंड में दूषित पानी पीने से 3 की मौत भिंड के फूप में नल से आ रहा बदबूदार दूषित पानी पीने से हर दूसरे घर में कोई न कोई बीमार है। लोगों की हालत खराब हो रही है। सोमवार रात तक मरीजों की संख्या 52 थी मंगलवार रात तक 24 और नए मरीज सामने आ गए। 2 घंटे में 9 एंबुलेंस बुलानी पड़ी है। जिनमें 20 मरीजों को ग्वालियर रेफर किया गया है। गर्लफ्रेंड के पिता-भाई की हत्या का आरोपी स्पेशल सेल में जबलपुर में रेलकर्मी और उनके 8 साल के बेटे की हत्या का आरोपी मुकुल सिंह सेंट्रल जेल में है। उसे स्पेशल सेल में रखा गया है। 24 घंटे निगरानी भी की जा रही है। वह बाहर निकलने के लिए व्याकुल है। प्रहरियों से जेल से निकलने का तरीका पूछता है। विदिशा में भीषण आग चारों ओर जहरीला धुआं विदिशा में बुधवार सुबह करीब 7 बजे यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग लग लई। मौके पर मौजूद 9 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हैं। विदिशा बासोदा सांची रायसेन की फायर ब्रिगेड मौके पर है। भोपाल और बीना से केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटीं हुई है। लोगों को जहरीले धुएं से दूर रहने की हिदायत दी है। पीएम महिला सशक्तिकरण के नाम पर घोटाला प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार मिशन के नाम पर छिंदवाड़ा के दमुआ में महिलाओं से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है फर्जी संस्था बनाकर अनुदान के नाम पर महिलाओं से 3 लाख ठग लिए है। पीड़ित महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद MP में प्रशासनिक सर्जरी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों में फेरबदल शुरू हो गया है. इस फेरबदल की पहली सूची में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नए दायित्व दिए गए हैं. अभी तीन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. मध्य प्रदेश में प्री-मानसून ने भीषण गर्मी से दिलाई राहत मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7-8 दिन में मानसून प्रदेश में भी दस्तक दे देगा. फिलहाल प्रदेश में प्री मानसून का दौर जारी है. आज भी प्रदेश के 27 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। केंद्र के बाद अब MP में किसानों पर कैबिनेट का फोकस लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे तीने महीने बाद आज मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में किसानों पर फोकस रहेगा. बैठक में सोलर एनर्जी पंप लगाने पर किसानों को छूट देने का प्रस्ताव लाया जाएगा