Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jun-2024

उत्तराखंड में मानसून सीजन से पहले सभी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ सचिवालय में बैठक की। मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित शासन के सभी अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे उत्तराखंड में विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव होना है। उप चुनाव के लिए 10 जुलाई की तिथि तय की गई है। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। हम जनता के बीच जाएंगे और उनसे आशीर्वाद मांगेंगे। गंगा में राफ्टिंग करने वाली कंपनियों को शायद पर्यटकों की जान से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए राफ्टिंग कंपनी के ड्राइवर कभी शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार हो रहे हैं तो कभी बिना परमिट बिना फिटनेस के सड़क पर वाहन दौड़ाते हुए पकड़े जा रहे हैं। राफ्टिंग कम्पनियों की इस लापरवाही का खामियाजा कभी भी पर्यटकों को अपनी जान गवां कर भुगतना पड़ सकता है। गोविंदपुरदादुपुर के हृदय कॉलोनी में आबादी के बीच गुलदार आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्राम पंचायत गोविंदपुरदादुपुर के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वसीमअबरार ने बताया कि आज (मगंलवार) सुबह लगभग 6 बजे उठकर देखा तो एक बकरी ओर एक बकरा जो बुरी तरह से किसी जगली जानवर ने नोच कर मार रखे थे। जब उन्होंने घर के पास लगे सीसीटीवी देखें तो एक जगली जानवर आता दिखाई पड़ा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपचुनाव के दौरान भी शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी राजनीतिक दलों से इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के दौरान मतदाता द्वारा पहचान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग भी किया जा सकता है सांसद का चुनाव जीतने के बाद आज हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत रूडकी पहुँचे और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया इस दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारों का भी वह आभार व्यक्त करते है जिन्होंने उनकी खबरे जनता तक पहुंचने का काम किया उनकी तमाम अपीलों को जनता तक पहुंचाया