Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
11-Jun-2024

मोदी 3.0 में मिनिस्ट्री का बंटवारा मंत्रालय प्रमुख का ऐलान नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ-ग्रहण समारोह के करीब 24 घंटे बाद विभागों का बंटवारा हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया है. सहकारिता मंत्रालय भी अमित शाह के पास ही रहेगा. राजनाथ सिंह  एक बार फिर से रक्षा मंत्रालय देखेंगे. नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री बनाया गया है. जबकि एस जयशंकर मोदी 3.0 में विदेश मंत्री बनाए गए हैं. संसद में विरोधी नहीं प्रतिपक्ष कहिए : RSS चीफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने नागपुर में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. भागवत ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों राजनीति और राजनीतिक दलों के रवैये पर अपनी राय रखी. RSS चीफ ने कहा इस देश के लोग भाई भाई हैं इस बात को हमें अपने विचारों और अपने कामों में लाना होगा. उन्होंने संसद में सरकार के विरोधियों को प्रतिपक्ष कहने की अपील की हैं. PM मोदी की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के एक दिन बाद ही बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. पीएम मोदी के नेतृत्‍व वाली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को हुई. कैबिनेट ने अपने पहले फैसले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है. दूसरी बार गृह मंत्री बनाए जाने पर क्या बोले अमित शाह नरेंद्र मोदी की नई सरकार में अमित शाह ने दूसरी बार गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. अमित शाह ने X पर पोस्ट किया मुझ पर भरोसा जताने और मुझे गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री की भूमिकाएं दोबारा सौंपने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. मोदी 3.0 में गृह मंत्रालय सुरक्षा पहलों को तेज और मजबूत करना जारी रखेगा. पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह को रणनीति का खुलासा बुमराह के 3-14 के स्पैल ने न केवल भारत को जीत दिलाई बल्कि टी20 विश्व कप में टीम के दूसरे सबसे कम स्कोर का बचाव करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. अपने गेम प्लान का खुलासा करते हुए बुमराह ने कहा मैंने इसे सरल रखने की कोशिश की क्योंकि मुझे लगा कि विकेट बेहतर हो गया है और स्विंग कम है इसलिए मैंने जितना हो सके उतना हिट करने की कोशिश की. पप्पू यादव पर 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप बिहार के पूर्णिया से चुने गए नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ 10 जून को FIR दर्ज कर लिया गया। FIR में पप्पू यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगा था। रंगदारी न देने पर कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मामले की शिकायत करने वाला कारोबारी पूर्णिया में फर्नीचर का व्यवसाय करता है। लोकसभा स्पीकर की दावेदारी को लेकर होड़ लोकसभा के अंक गणित और सत्ता-विपक्ष के बीच जारी खींचतान को देखते हुए स्पीकर का पद इस बार अहम हो गया है। मोदी के दूसरे कार्यकाल में स्पीकर रहे कोटा सांसद ओम बिड़ला फिर दावेदारी में आगे हैं। उनके कैबिनेट मंत्री न बनने से अटकलें और जोर पकड़ चुकी हैं। इसी बीच भाजपा की आंध्र प्रदेश अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी का नाम भी उछला है। 24 साल पार्टी चलाने के लिए चाचा का धन्यवाद - अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस समारोह पर मुंबई में पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने चाचा शरद पवार की तारीफ की है। उन्होंने मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- 1999 से शुरू हुई इस पार्टी को 25 साल हो गए है। 24 साल तक पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चाचा शरद पवार को धन्यवाद देना चाहता हूं। इसरो ने मई में आए सोलर-स्टॉर्म की तस्वीरें की जारी भारत का पहला सौर मिशन आदित्य-L1 ने सूर्य की कुछ तस्वीरें कैप्चर की हैं जिन्हें इसरो ने सोमवार को जारी किया hah। यह तस्वीरें मई 2024 में आए सोलर स्टॉर्म की हैं। जिन्हें आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट के पर लगे दो ऑनबोर्ड रिमोट सेंसिंग इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए लिया गया हैं। यह वही सोलर स्टॉर्म था जिसके कारण भारत के लद्दाख समेत दुनिया के कई हिस्सों में आसमान एक अनोखी रोशनी से लाल हो गया था। मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा विमान लापता अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस क्लॉस चिलिमा को ले जा रहा एक मिलिट्री विमान 18 घंटों से लापता है। मलावी सरकार के अनुसार विमान सोमवार सुबह ही रडार से गायब हो गया था। विमान में कुल 9 लोग सवार थे। एविएशन अथॉरिटी कई बार विमान से संपर्क करने की कोशिश कर चुकी है लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली है।