Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
10-Jun-2024

1. ऑनलाइन गेम ने ली महिला की जान आजकल हर व्यक्ति डेली लाइफ में मोबाइल और इंटरनेट पर निर्भर हो चुका है। जिसमे मुख्य रूप से इंटरनेट की मदद ली जाती है जो काफी मददगार भी साबित होता है। लेकन जब मोबाइल लत बन जाए तो इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं ऐसा ही मामला जुन्नारदेव के गांव चटुआ में सामने आया है जहां एक महिला ने मोबाइल गेम्स की लत में अपनी जान दे दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसमें कोई कम उम्र के बच्चे नही बल्कि एक 38 वर्षीय महिला शिकार हुई है। जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर सरला सल्लाम मोबाइल गेम में 2 लाख रुपए हार चुकी थी। पैसे हारने के बाद कर्ज से घबराकर महिला ने इहलीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है कि महिला ने घर बनाने के लिए लोन लिया था और लोन का पैसा जल्द चुकाने के चक्कर में वह ऑनलाइन गेम में फस गई। इस गेम को खेलने के लिए उसने अपने कई रिश्तेदारों से भी कर्ज ले लिया। जब हार की रकम बहुत अधिक हो गई तब कोई रास्ता दिखाई ना देने पर उसने खुद को कमरे में बंद कर इहलीला समाप्त कर ली। 2. अमरवाड़ा उपचुनाव की तारीख तय चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। जहां 10 जुलाई को वोटिंग और 13 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी। बता दे कि कांग्रेस विधायक राजा कमलेश शाह के इस्तीफा देने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट खाली हो गई थी। जिस पर 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव होना है। चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद सोमवार से आचार संहिता भी लागू हो गई है आचार संहिता केवल अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ही लागू रहेगी। बाकी विधानसभा में आचार संहिता का असर नहीं रहेगा। 3. शौक पूरे करने करने बने अंतरराज्यीय चोर पांढुर्णा पुलिस को बाइक चोर गिरोह का पकड़ने में सफलता मिली है पुलिस ने तीन राज्यों में चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी अपने शोंक पूरे करने तमिलनाडु महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई शहरों से बाइक चोरी करते थे और कम कीमत में बेचकर अपने शौक पूरे करते थे। सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी एसडीओपी राजेश भार्गव और थाना प्रभारी अजय मरकाम में मामले का खुलासा किया है। अधिकारियों ने बताया कि जब पांढुर्णा और सौसर में वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार घूमते दिखाई दिया पुलिस ने उसे पड़कर जब जांच पड़ताल की तो बाइक चोरी का मामला सामने आया जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़कर उनके पास से 11 बाइक जप्त की है जिनकी कीमत 745000 रुपए है। 4. तलघर के कमर्शियल उपयोग पर कलेक्टर ने दिए निगम को सख्त आदेश कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह ने आज समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली जिसमे उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओ बिना अनुमति तलघर बनाने वालों और उनका कमर्शियल उपयोग करने वालों पर नियमानुसार सख्ती से कार्यवाही करें। शहरी क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी लगातार की जाए। बता दे कि कुछ दिनों पहले भी कलेक्टर द्वारा तलघरों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद निगम ने 50 दुकानों को चिन्हित कर तालाबंदी की कार्यवाही भी की थी। जिसके कुछ ही दिनों बाद फिर से तलघरों में दुकानें संचालित होने लगी और वाहन सड़क पर खड़े होने लगे है। अब देखना यह है कि कलेक्टर द्वारा दूसरी बार सख्त कार्यवाही के निर्देश देने पर संचालित होने वाली दुकानों पर क्या कार्यवाही होती है। 5. नियम पालन न करने पर निगम ने ठोका जुर्माना नगर पालिक निगम द्वारा मटन मार्केट आजाद चौक क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग उपयोग करने वाले पांच दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही खुले में मछली बेचने पर लगभग 5 किलो मछली जप्त कर विनिष्टिकरण किया गया एवं अतिक्रमण कर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वालों पर दुकान को जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़वाल जोनल अनिल लोट सुपरवाइजर योगेश बेंडे योगेश लोट एवं अविनाश चौहान उपस्थित रहे। 6. गोकुल भंडार मॉल के संचालक पर हमला कृष्णा नगर में मॉल संचालित करने वाले एक व्यापारी पर दूसरे व्यापारी ने हमला कर दिया। जिसे लेकर देहात पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर में अनुज चौकसे गोकुल भंडार मॉल का संचालन करते हैं जो दुकान में बैठे हुए थे इस बीच अन्नपूर्णा मॉर्ट के लक्ष्मण बोंडे और उनके साथ अन्य लोगों ने किसी बात पर अनुज चौकसे पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अनुज चौकसे की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। 7. स्वास्थ्य केंद्र में आठ कर्मचारियों को बिएमओ ने थमाया नोटीस पांढुरना में आज ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपेंद्र सलामें द्वारा बडचिचोली स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें मरिज इलाज के अभाव में बैठे दिखाई दिए एवं एक सफाई कर्मी को छोड़कर पूरे स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ नदारत मिला। जिसमें डॉक्टर समेत आठ कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र से गायब थे केवल स्वीपर सफाई कर्मचारी धामू करोसे उपस्थित था बिना किसी सूचना के स्वास्थ्य केंद्र से गायब रहने पर बिएमओ द्वारा इन आठ कर्मचारियों की रजिस्टर में अनुपस्थित लगाई एवं सभी को कारण बताओं नोटिस दिया गया और कलेक्टर को शिकायत की गई। बता दें कि इसके पहले भी स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत पंचायत कर्मियों द्वारा की जा चुकी है। 8. 28 वाहनों से लिया गया 41 हजार रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज शहरी क्षेत्र में सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई। जिसमें सवारी बसों ऑटो रिक्शा व सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों के सभी दस्तावेजों की जांच की गई। जिन वाहनों में कमियां पाई गई उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमे 28 वाहनों से 41100 रूपये का जुर्माना लिया गया। 9. प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन अखिल भारतीय धोबी महासंघ की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पेंशनर्स सदन में किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक पाने वाले बच्चो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा बच्चो का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बसंत मालवी नीलू निर्मलकेर राहुल मालवी सतीश मालवी सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 10. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने बताया कि 221 रुपए का प्रतिदिन भुगतान करने हेतु जिला एवं समस्त विकास खण्डों को आदेश किया गया था जो अभी तक नही किया गया है एवं चार माह से ब्लॉक के स्थाई कर्मी व विनियमित कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है। 11. साईं स्थापना रजत महोत्सव होगा भव्य रूप से आयोजित सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कालोनी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तथा अन्य कामों की स्वीकृति प्रदान करने वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन विवेकानंद कॉलोनी स्थित साई मंदिर के प्रार्थना भवन में किया गया। कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष साईं मंदिर स्थापना रजत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।बैठक में मंदिर समिति के समस्त लेखों को कम्प्यूटराइज्ड करना दिंडी यात्रा एवं रजत महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु समिती विभिन्न सामाजिक आध्यात्मिक तथा श्री शिर्डी साईं बाबा के विचारों से चेतना के निर्माण तथा अनेक विभिन्न आयोजन करने हेतु निर्णय लिए गए। 12. गौवंश तस्करी रोकने बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन बजरंग दल द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने कार्बन अतिक्रमण हटाए जाने मध्य प्रदेश में पवन तस्करी रोकने के संबंध में मुख्यमंत्री और जिला न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सोपा। इस दौरान बडी संख्या में बजरंग के सदस्य मौजूद रहे।