राज्य
विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओ ने सिहोर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। दरअसल पिछले कुछ समय से पिपलिया मंडी एवं प्रदेश के अन्य जिलों एवं जगहों पर गो तस्करी गौ हत्या जैसी गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा है। जिसको रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर दोषियों को पकड़ा पर उन पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। विश्व हिंदू परिषद की आज ज्ञापन में कुछ प्रमुख बिंदुओं पर मांग रखी गई है जैसे स्लॉटर हाउस बंद किया जाए गो हत्या में पाए जाने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इसी कड़ी में आज सीहोर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम 19 मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।