Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सटे बलौदा बाजार जिले में भारी बवाल हो गया। मिली जानकारी अनुसार गिरौधपुरी धाम में शरारती तत्वों द्वारा जैतखाम तोड़े जाने को लेकर सारा बवाल मचा है वही इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है जिसका आज विरोध सतनामी समाज कर कलेक्टर और जिला पंचायत एसपी ऑफिस का घेराव पथराव कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी है और कई दोपहिया और चारपहिया वाहनों को आग में फूंक दिया है। सतनामी समाज के 10 हजार से ज्यादा लोगो ने कलेक्टर दफ्तर और जिला पंचायत एसपी ऑफिस का घेराव कर पथराव कर दिया है। वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी है। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई है। गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा की प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नही की जाएगी । गौरतलब है की विगत दिनों 15-16 मई रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।