Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jun-2024

उत्तराखंड के अस्पतालों में डिहाइड्रेशन और लू लगने के कारण इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 10% तक बढ़ गई है दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल की माने तो पिछले कुछ दिनों में हल्की बारिश होने के साथ गर्मी भी तेजी से बड़ी है जिस कारण ऐसे मरीज अस्पतालों में ज्यादा आ रहे हैं भारत निर्वाचन आयोग ने देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके लिए 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान किया जाएगा जबकि 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी। उपचुनाव के प्रत्याशीयों के नामांकन की प्रक्रिया 14 जून को शुरू होगी और 21 जून तक चलेगी। जबकि 26 जून को नाम वापसी की तारीख तय की गई है मां गंगा की पवित्रता को तार तार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पर्यटक गंगा किनारे शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। जिनको गंगा में राफ्टिंग करने वाले गाइड शराब पीने से मना भी कर रहे हैं। फिर भी पर्यटक अपनी हरकत से बात नहीं आए। पकड़े जाने पर पर्यटक बहस भी करते हुए वीडियो में दिखाई दिए। मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद यहां लालकुआँ विधायक मोहन सिंह बिष्ट की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। वहीं भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि यह ऐतिहासिक मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि अब विकसित भारत के संकल्प का सपना दूर नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे जल्द पूरा किया जाएगा। श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में आज सोमवार को फिर से मौसम सामान्य हो गया है। सुबह गुनगुनी चटक धूप के साथ दोनो धामों में दिन की शुरुवात हुई है ब्रह्म मुहूर्त से ही बदरी केदार धामों के प्रवेश द्वार पर भक्तों का सैलाब उमड़ा नजर आया है l कल रविवार अपराह्न को श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में हल्की बारिश शुरू हो गयी थी देर शाम को मौसम फिर से सामान्य हो गया लेकिन तापमान में कमी आने से सुबह शाम सर्दी बढ़ गयी। वहीं आज बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में गुनगुनी धूप खिली हुई नजर आई है भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी है । धामी ने अपने संदेश में कहाँ की देश के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में जो अभूतपूर्व कार्य हुए हैं उनको आगे बढ़ाते हुए तीसरे कार्यकाल में देश के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास का स्वर्णिम अध्याय लिखा जायेगा।उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल सभी सदस्यों की भी बधाई दी