Modi 3.0 में एमपी को झोली में कैबिनेट का तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3.0 कैबिनेट ने 9 जून को शपथ ले ली है। उत्तर की ओर से एमपी ही इकलौता राज्य है जहां से बीजेपी ने सभी 29 सीटें जीती हैं। नरेंद्र मोदी की तीसरी कैबिनेट में मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान डॉ. वीरेंद्र खटीक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। इसके अलावा दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। बुधनी से विधायक पद छोड़ेगे शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शपथ लेने के बाद अब मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा और बुधनी में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना तय हो गया है। सांसद निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय मंत्री बने शिवराज विधायक के पद से इस्तीफा देंगे। MP कांग्रेस की बैठक आज होंगे अहम फैसले प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस सोमवार को अलग-अलग बैठक कर लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा करेगी। साथ ही चुनाव प्रचार और अन्य जिम्मेदारियों पर लापरवाही बरतने वाले नेताओं और पदाधिकारियों पर भी एक्शन लिया जा सकता है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा जिम्मेदारी न निभाने वालों के बारे में फैसला लिया जा सकता है। इंदौर में बीजेपी कार्यालय में लगी आग इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार रात को आग लग गई। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर जश्न के दौरान यह हादसा हुआ। चिंगारी सोफे पर गिरी और आग फैल गई। बंटी साहू की जीत का जश्न मारपीट का वीडियो वायरल छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की जीत का जश्न मना रहे समर्थक को पड़ोसी परिवार ने पीट दिया। कृष्णा कॉलोनी की घटना का वीडियो सामने आया है।समर्थक को जिला पंचायत के बाबू और उसके परिवार ने बेरहमी से पीटा है। एमपी का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट भिंड जिले के आलमपुर कस्बे के आदित्य गुप्ता अब भारतीय थल सेना में कमीशंड ऑफिसर लेफ्टिनेंट की पोस्ट पर रहकर देश की सेवा करेंगे। आदित्य की यह उपलब्धि से भिंड जिला समेत समूचा चंबल संभाग का मान बढ़ा है। भारत की जीत का इंदौर राजवाड़ा में मना जश्न रविवार को टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत द्वारा पाकिस्तान को दी गई करारी शिकस्त के बाद शहर के क्रिकेट प्रेमी राजवाड़ा पर इकट्ठा हो गए और दीपावली की तहर आतिशबाजी करके जश्न मनाया हैं। भारत माता की जय के नारों के साथ हाथ में तिरंगा लेकर जमकर नाचे और जीत की खुशी मनाई है। 10 लाख की रिश्वत लेते NHAI के बड़े अधिकारी गिरफ्तार मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक धांधली का मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रबंधक और प्रोजेक्ट डायरेक्टर को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। ये एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से अनुचित लाभ उठाने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते थे। चार कर्मचारियों सहित 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। नेमावर में सफाई अभियान CM मोहन यादव ने किया श्रमदान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देवास जिले के नेमावर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी के घाट पर स्वच्छता अभियान में भी भागीदारी निभाई है. उन्होंने कहा गंगा दशमी तक जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे मध्य प्रदेश में चलेगा. दिग्विजय सिंह हारे सरपंच ने कराया मुंडन लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. दिग्विजय सिंह की हार और जीत को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र में 2 ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक रूप से मुंडन कराने और गांव छोड़ने की शर्त लगी थी. दिग्विजय सिंह की हार के साथ ही गांव के सरपंच शर्त हार गए और उन्होंने सभी गांव वालों के सामने मुंडन कराया है