Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jun-2024

मध्य प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव की सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 5 जून से जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया है इस अभियान के तहत वह स्वयं लगातार अलग-अलग जलाशयों और नदियों पर जाकर उनकी साफ सफाई और वृक्षारोपण कर रहे हैं इसी विषय को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने शनिवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा साढे पांच करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इस अभियान में गांव एवं शहर को जोड़ा जाएगा । अभियान में तमाम जनप्रतिनिधि शामिल होंगे और से हम खुद लगातार प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक मान्यता प्राप्त नदियों पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके अलावा उन्होंने सीहोर जिले के आष्टा में गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निवेश किए जाने की जानकारी को साझा करते हुए बताया कि जनवरी तक गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को जमीन मुहैया कराकर भूमि पूजन कर दिया जाएगा इससे करीब 15000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा ।