Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jun-2024

मुख्यमंत्री धामी ने किया उत्तराखंड भवन का निरीक्षण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दिल्ली में है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दिल्ली दौरे के दौरान कई लोकसभा सांसद और भाजपा के कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात की । वही आज मुख्यमंत्री धमी नई दिल्ली में निर्माणाधीन उत्तराखण्ड भवन का स्थलीय निरीक्षण भी किया । इस दौरान वहाँ निर्माण एजेंसी ने उत्तराखंड भवन के विषय में विस्तृत रूप से मुख्यमंत्री को अवगत कराया ।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ सूचना विभाग के मुखिया आईएएस अधिकारी बांशीधर तिवारी सहित कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे । प्रदेश में खाद्य विभाग द्वारा गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं प्रदेश सरकार में खाद्यनागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि खाद्य विभाग गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए संजीवनी का काम करता है। उनकी जो मूलभूत आवश्यकताएं जिनमे गेहूंचावल शामिल हैं उन्हें उपलब्ध भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में अब विभाग फोर्टिफाइड चावल की ही तरह आयोडीन युक्त नमक देने जा रहा है।यह नमक अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को बेहद ही रियायती दरों पर प्रतिमाह 1 किलो दिया जाएगा। देहरादून में शनिवार को आईएमए की पासिंग आउट परेड हुई। आईएमए की पासिंग आउट परेड़ में कुल 394 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इसके तहत 355 कैडेट भारतीय जबकि 39 विदेशी कैडेट पास आउट हुए हैं। वहीं पीओपी में सेना की उत्तरी कमांड के जीओसी-लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होने परेड़ की सलामी ली। केदारनाथ धाम में बीमार और दिव्यांग मरीजों को हेलीपैड से मंदिर परिसर तक ले जाने के लिए लगाए गए वाहनों में सामान्य लोगों को ले जाने के मामले में मुख्य सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक से दो थार गाड़ियां केदारनाथ पहुंचाई गई थीं जिस वक्त थार को केदारनाथ में उतारा जा रहा था उस वक्त इसका खूब विरोध हुआ था। लेकिन प्रशासन ने ये कहकर मामला शांत करवा दिया कि यह गाड़ियां दिव्यांग और मरीजों को लाने और ले जाने के लिए लाई गई हैं। हालांकि एक वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े होने लगे। अब इस मामले में प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सफाई दी और जांच के आदेश दिए हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं प्रधानमंत्री पद की शपथ मैं शामिल होने के लिए उत्तराखंड से डेढ़ सौ के लगभग मंत्री विधायक नेताओं को निमंत्रण दिया गया है कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकारा है और प्रधानमंत्री इन नेताओं के माध्यम से जनता के बीच अपनी इवेंट के माध्यम से छवि को भरने की कोशिश कर रहे हैं जनता इस बात को भली-भाती जानती है। प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही छुटपुट बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने के आसार जताए हैं ऐसे में मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने से आम लोगों को गर्मी परेशान कर सकती हैमौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है साथ ही तापमान में सामान्य से दो या तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है जिसके चलते आम जनता को खासी दिक्कतों का भी इस दौरान सामना करना पड़ सकता है