Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jun-2024

बैतूल में रेत माफियाओं पर गिरी गाज अरबों का जुर्माना मध्य प्रदेश के बैतूल में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध रेत उत्खनन को लेकर अपर कलेक्टर न्यायालय ने छह रेत माफियाओं के खिलाफ एक अरब 37 करोड़ का जुर्माना लगाया है. कार्रवाई के दौरान जब्त की गई एक करोड़ 25 लाख मूल्य की दो पोकलैंड मशीनें और एक जेसीबी मशीन भी राजसात की गई है। भोपाल में तीन हजार करोड़ में बनेंगे मंत्रियों एवं विधायकों के आवास राजधानी भोपाल में मंत्रियों और विधायकों के लिए आवास एवं अपार्टमेंट्स बनाएं जाएंगे। तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से ये काम होगा। इस मल्टी प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को अभी कैबिनेट के सामने रखा जाएगा। गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की है। चुनावी हार के बाद सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा सोनिया से हमने मध्यप्रदेश और देश की राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की। देश में क्या हो रहा है और क्या होनी चाहिए। एमपी के सांसदों ने लगाए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटों पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार को दिल्ली में एनडीए दल की संसदीय बैठक हुई। बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है। इस पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सांसदों ने मध्य प्रदेश भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए है। जनता की मदद से बजट-2024 बनाएंगी मोहन सरकार मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जून से 19 जून तक चलेगा। इस सत्र में 14 बैठकें होगी। यह सत्र हंगामेदार चलने के असार है। इसमें डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होगा। इस बजट को सरकार जनता की मदद से बनाएगी। इसके लिए वित्त विभाग ने जनता से 15 जून तक सुझाव मांगे है। सरकार ने MP MY GOV सोशल मीडिया एक्स की आईडी पर पोस्ट कर जनता से सुझाव मांगे है। कांग्रेस नेता अजय सिंह के बयान पर बीजेपी का तंज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में मिली करारी हार के बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा - अब कांग्रेस में सिर फुटव्वल का दौर शुरू हो गया है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है. MP में आज झमाझम बरसेंगे बादल मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कई जिलों में बारिश के साथ आंधी आने की संभावनाएं हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में जल्द ही मानसून की शुरुआत हो सकती है. देश के कई राज्यों की ओर दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं. राजधानी भोपाल सहित विदिशा सीहोर रायसेन नर्मदापुरम सिवनी छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश होगी। भोपाल महापौर ने निरीक्षण कर लगाई क्लास भोपाल को फिर से नंबर एक पर ले जाने के लिए महापौर मालती राय लगातार एक्शन मूड में दिख रही हैं। शुक्रवार को मेयर ने अलग-अलग तालाबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छोटे तालाब में एक शख्स बोरी भरकर कचरा फेंक रहा था। मालती राय ने नाराजगी जताते हुए उस शख्स से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई है। इंदौर में भीषण आग लाखों का सामान राख इंदौर के एमआर 11 के बाईपास पर एक वाइन शॉप में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दुकान जलकर खाक हो गई. फायर टीम मौके पर है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है.आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुब्बार उड़ाता नजर आ रहा था। जबलपुर में भारी बबाल पथराव कर फेंके बम जबलपुर में चार दिन पहले पक्षों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार शुक्रवार की रात बदमाशों ने फिर पथराव करते हुए बम फेंके। तलवार और डंडों से दहशत मचाते रहे। पुलिस ने बदमाशों को खदेड़कर वहां से तलवार और बड़ी मात्रा में पत्थर बरामद किए हैं। =