युवक पर गोली चलाने वाले दो आरोपी अरेस्ट बिहार से लाये थे हथियार 74 पंचायतों में जल स्तर नीचे जाने स बन्द हुए 125 हैंडपम्प सुहाग की लंबी उम्र के लिये सुहागनों ने किया वट सावित्री व्रत वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कायदी में 4 जून की दोपहर करीब 12 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में युवक राकेश लिल्हारे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में महेश उर्फ छोटू उर्फ राजू और मिनतुल्ला शेख उर्फ आर्यन बिहार निवासी शामिल है। पुलिस ने महेश के पास से 1 नग पिस्टल और दो मैग्जीन एक नग जिंदा कारतूस व मिनतुल्ला के पास से 1 नग देशी कट्टा और दो नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से ऐसे नलकूपों की जानकारी एकत्रित कराई है। जो जल स्तर नीचे जाने के कारण बंद हो गए है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले की 74 पंचायतों के 88 गाँवो के हैंडपम्प जल स्तर के कारण बंद हो गए है। अब पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रारम्भ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत इन नलकूपों के जल स्तर बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए पंचायत स्तर पर एक-एक दल बनाया गया है। जो विभाग के हैंडपम्प तकनीशियनों के साथ मिलकर उपाय करेंगे। उपाय के लिए सबसे पहले हैंडपम्प के आस पास आवश्यक रिचार्ज और सोखपीठ बनाये जाएंगे। इसके अलावा इन नलकूपों के आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह साफ सफाई करके प्रतिबंधित क्षेत्र कर जमीन में पानी पहुँचे इसके उपाय किये जायेंगे। न्याय के देवता सूर्य पुत्र शनिदेव की जयंती ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि 6 जून को हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक भक्तिमय माहौल में मनाई गई। शहर मुख्यालय के सराफा बाजार स्थित शनि मंदिर में शनि जयंती के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने लगने लगी थी। शनि जयंती के दिन ही माता वट सावित्री का व्रत कर पूजा अर्चना की जाती है। भगवान शनिदेव को सरसो का तेल और फूल चढ़ाया जाता है। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सुहागन महिलाओं द्वारा सुहाग की लंबी उम्र की कामना को लेकर वट सावित्री व्रत रखकर वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की। गुरूवार की सुबह से ही शहर सहित ग्रामीण अंचलों में बरगद के पेड़ के नीचे पूजा करने वाली महिलाओं की भीड़ लगने लगी। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को कुमकुम का तिलक कर सुहाग की सामग्री और प्रसाद देकर ओली भरी करी गई। आज ग्राम पंचायत प्रतापपुर में जल गंगा संवर्धन के तहत ग्राम राघोटोला अमृत सरोवर में लगभग 100 से ऊपर ग्रामीणों द्वारा श्रम दान कर पौधे लगाने हेतु गड्ढे खुदाई कार्य किया एवम तालाब की साफ साफाई कार्य किया गया । जो पर्यावरण व जल संवर्धन के लिए कारगर पहल है । नमामि गंगे अभियान के तहत समुचे मध्यप्रदेश में जल संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अमृत सरोवरों की साफ-सफाई के साथ अमृत सरोवरों की पारो पर पेड़-पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है। जो जल संवर्धन के साथ पर्यावरण को स्वच्छ करने में मददगार साबित होगा। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत प्रतापपुर में ग्रामीणों व पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर अमृत सरोवर की साफ-सफाई के साथ वृक्षारोपण भी किया