ऋषिकेश में नटराज मार्ग पर एक चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन जलती स्कूटी सड़क किनारे खड़ी दो कारों से जा टकराई। जिससे दोनों कारों में भी भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्कूटी और दोनों कारों पर लगी आग को बुझाया। जब तक आग बुझी तब तक तीनों वाहन जलकर खाक हो गए। नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा आईडीएच बिल्डिंग के निकट बने बायोमैथिन प्लांट और एमआरएफ सेंटर में कूड़ा निस्तारण के साथ ही कूड़े से गैस और खाद बनाई जा रही है पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन के समय हर दिन लगभग 30 टन कूड़ा एकत्रित होता है साथ ही अन्य दिनों 10 से 15 टन कूड़ा एकत्रित किया जाता है स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों से कूड़ा एकत्रित कर एमआरएफ सेंटर भेजा जाता है जहां पर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग किया जाता है इस योजना से शहर वासियों को काफी सुविधा मिली है लोकसभा चुनाव के नतीजे के आने के बाद उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मीडिया से मुखातिब हुए l इस अवसर पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि 1962 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है की कोई गठबंधन तीसरी बार देश में अपनी सरकार बना रहा है l उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की तीसरी बार सरकार बन रही है जो अपने आप में ही ऐतिहासिक है l महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिला यह जनादेश प्रधानमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों पर आधारित है l खबर उत्तरकाशी से जहा दूसरे दिन का रेसक्यू अभियान शुरू हुआ। 13 लोगों को सकुशल पहुंचाया गया है वहीं पांच बॉडी अभी तक जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाई गई है चार बॉडी लाने के लिए रेस्क्यू जारी है हरसिल से दो हेलिकॉप्टर घटना स्थल के लिए रवाना हुए। वर्तमान समय में घटनास्थल पर मौसम साफ है l नटीण हेलीपैड पर रेस्क्यू जेठू आवश्यक वाहन व स्टाफ तैनात किए गए है । लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने चरस तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 265 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चरस तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है।