Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Jun-2024

शिवराज की बड़ी जीत कांग्रेस का मोदी पर तंज विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख 21 हजार 408 वोटों से जीते शिवराज सिंह चौहान को लेकर बुधवार को राजनीति गरमा गई। कांग्रेस ने शिवराज के बहाने मोदी पर तंज किए। कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की सलाह दी है। गुना में भाजपा ने मनाया जीत का जश्न गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की 5 लाख 40 हजार एवं राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के 1 लाख 46 हजार वोट से जीत पर भाजपा कार्यक्रताओं ने जश्न मनाया। महिला टीआई ने युवक को पीटा हालत गंभीर दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना इलाके में आने वाले झरौली गांव में रहने वाले युवक गया प्रसाद केवट की पुलिस ने पिटाई कर दी। हालत बिगड़ी तो पुलिस उसे तेंदूखेड़ा अस्पताल लेकर पहुंची जहां से उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार रात की है विजयवर्गीय ने की राहुल गांधी की तारीफ इंदौर में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की तारीफ की है। उनका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे ये कहते नजर आ रहे हैं - जनता का जो जनादेश हो उसे स्वीकार करना चाहिए। राहुल जी ने भी कितनी मेहनत की ह कम्यूनिटी कॉलेज में स्किल कोर्सेस में प्रवेश 10 जून से सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में कम्यूनिटी कॉलेज इन स्किल कोर्सेस के लिए 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विद्यार्थी कम्यूनिटी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 10 जून से पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन की आखिरी तारीख 5 जुलाई तय की गई है। भोपाल के करोंद में मोबाइल शॉप में लगी आग भोपाल के करोंद चौराहे स्थित एक मोबाइल शॉप में बीती रात भीषण आग लग गई। इससे सैकड़ों नए-पुराने मोबाइल जलकर खाक हो गए। आग पर 3 घंटे में काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि पास की दुकानें जलने से बच गईं। मध्यप्रदेश में लू के साथ आंधी-बारिश का अनुमान मध्यप्रदेश में आज लू आंधी और बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने भोपाल इंदौर समेत 31 जिलों में आंधी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया है। NEET छात्रा के सुसाइड का वीडियो NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने फ्लैट की बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। उसे कूदते हुए उस फ्लोर पर रहने वाली महिला ने देखा। वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही उसने छलांग लगा दी। उसका एक दिन पहले ही NEET का रिजल्ट आया था।