विदिशा से रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीत पर क्या बोले शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विदिशा लोकसभा सीट से रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीत दर्ज की है. अपनी जीत पर उन्होंने जनता का आभार जताया है. शिवराज ने कहा - मैं जनता को प्रणाम करता हूं जनता मेरे लिए भगवान है। उन्होंने मेरे लिए ऐसा प्यार दिखाया जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। BJP में अंदरुनी लड़ाई.... दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा किया है. मध्य प्रदेश में तीर्थस्थलों ने भर दी भाजपा की झोली मालवा-निमाड़ में भाजपा को एक बार फिर प्रचंड जीत मिली है। विजय होने के पीछे कई कारण हैं। इनमें तीर्थ क्षेत्रों उज्जैन ओकारेश्वर में हुए बड़े विकास कार्य भी शामिल हैं। दरअसल भाजपा ने धर्मधानी उज्जैन और ओंकारनगरी में हुए इन कार्यों को खूब भुनाया। इन विकास कार्यों को जनता के बीच ले गए और सनातनियों का विश्वास जीता है। अपना गढ़ भी नहीं बचा सके कांतिलाल भूरिया मध्य प्रदेश की जिन सीटों पर कांग्रेस खुद को मुकाबले में मान रही थी उनमें रतलाम संसदीय क्षेत्र भी शामिल था। कांग्रेस संसदीय क्षेत्र के आठ में सात विधानसभा क्षेत्रों में हारी है। उसके उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया अपना गढ़ झाबुआ विधानसभा को भी नहीं बचा पाए। रतलाम संसदीय सीट पर प्रदेश के वन व पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चौहान की पत्नी तथा आलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता नागरसिंह चौहान ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस की नकारात्मकता को इंदौर ने नकारा - शंकर लालवानी इंदौर लोकसभा सीट पर पौने 12 लाख मतों से जीत दर्ज करने वाले भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को देते हुए कहा - यह इंदौर की जनता की जीत है। लालवानी ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान से हटने के बावजूद हमने चुनाव को गंभीरता से लड़ा है।मतदाताओं ने कांग्रेस की नकारात्मकता को नकार दिया है। लोकसभा चुनाव में मप्र में भाजपा ने बनाया रिकाॅर्ड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के झाबुआ में हर बूथ पर 370 वोट शेयर बढ़ाने का जो मंत्र दिया था इसी मंत्र पर भाजपा संगठन सफल हुआ है। लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में भाजपा ने 58 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 28 सीटें जीती थी इस बार यही वोट शेयर बढ़कर 59.27 प्रतिशत हो गया और कांग्रेस का वोट शेयर 34.5 से घटकर 32.44 प्रतिशत पर आ गया है। भोपाल में नोटा से हारे 19 कैंडिडेट भोपाल लोकसभा सीट पर उतरे 22 में से 19 कैंडिडेट नोटा यानी इनमें से कोई नहीं से ही हार गए। सिर्फ 3 कैंडिडेट- BJP कांग्रेस और बसपा उम्मीदवार ही नोटा से ज्यादा वोट ला सके। जिनमें 20 कैंडिडेट अपनी जमानत भी नहीं बचा सके हैं। आचार संहिता खत्म प्रशासनिक कार्यों में आयेगी तेजी पांच जून के बाद आचार संहिता खत्म होते ही मोहन यादव सरकार की नए सिरे से प्रशासनिक जमावट करने का काम शुरू हो जाएगा और निर्माण तथा अन्य विकास कार्य शुरू किए जा सकें। अगले मंगलवार से कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई भी शुरू हो जाएगी। भोपाल में तेजी से बढ़ रहा कंक्रीट का जंगल राजधानी के चारों ओर इन दिनों कंक्रीट का जंगल तेजी से बढ़ रहा है। भोपाल में 50 साल से पुराने 7000 से अधिक पेड़ मौजूद हैं लेकिन इनमें से कई आंधी या तेज हवा में अपने आप गिर रहे हैं। नगर निगम और राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा उम्रदराज पेड़ों की संभवतः गिनती नहीं की गई है। एमपी के 32 जिलों में लू और आंधी-बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश में बुधवार को मौसम के 2 रंग देखने को मिलेंगे। निवाड़ी दतिया समेत कई शहरों में लू का असर रहेगा जबकि भोपाल इंदौर-जबलपुर में आंधी-बारिश होगी। IMD भोपाल के अनुसार- बुधवार को प्रदेश के 32 जिलों में लू आंधी-बारिश का अलर्ट है।