Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jun-2024

मध्य प्रदेश के रुझान ऐसा है छिंदवाड़ा का हाल चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में नाथ परिवार के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी विवेक साहू बंटी ने फिलहाल बढ़त बनाई हुई है. इंदौर में मुकाबला भाजपा और नोटा के बीच नोटा 10000 पार मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में इंदौर में मुकाबला भाजपा और नोटा के बीच चल रहा है। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 70000 वोट से आगे चल रहे है नोटा 10000 पार पहुंच गया है।रतलाम झाबुआ संसदीय सीट भाजपा प्रत्याशी अनीता चौहान इस समय 56360 मतों से आगे जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया 7011 मतों के साथ दूसरे क्रम पर हैं। सत्ताधारी को हर क्षेत्र में लीड की संभावना लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना का पहला राउंड पूरा हो गया है और दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो गई है। इस गिनती में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमीन और आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है।विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने बढ़त बना ली है। विदिशा विधानसभा क्षेत्र से पहले राउंड में शिवराज सिंह चौहान आगे बताए जा रहे है। राजगढ़ में दिग्विजय 10 हजार से ज्यादा मतों से पिछड़े राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह मतगणना स्थल पहुंचे। अब तक की स्थिति में दिग्विजय सिंह भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर से 13523 मतों से पीछे चल रहे हैं। इस पर दिग्विजय सिंह ने मुस्कराते हुए कहा कि हम जीतेंगे बिलकुल जीतेंगे। आगे-पीछे चलते रहते हैं। गुना लोकसभा क्षेत्र से ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के ज्‍योत‍िरादित्‍य स‍िंधि‍या लगातार बढ़त बनाए हुए है। वह 92849 मतों से आगे है। स‍िंध‍िया को 161579 मत म‍िले है। कांग्रेस के यादवेंद्र यादव को 68730 मत म‍िले हैं। हरदा में कांग्रेस और टिमरनी में भाजपा आगे बैतूल संसदीय क्षेत्र में भाजपा के डीके उइके ने बढ़त बना ली है ट‍िमरनी में उइके 2849 मतों से आगे चल रहे है वहीं हरदा में कांग्रेस के रामू टेकाम ने 797 मतों से आगे चल रहे है। डाक मतपत्रों में भाजपा प्रत्याशी ने बनाई बढ़त सागर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा. लता वानखेड़े डाक मतपत्र की गणना के पश्चात 2517 मतों से आगे हैं। उन्हें डाक मतपत्र में 4942 मत मिले। वहीं कांग्रेस के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला को 2425 मत मिले हैं। कांग्रेस के इन विधायक पुत्रों का तय होगा राजनीतिक भविष्य? कांग्रेस नेताओं के विधायक पुत्रों ने भी लोकसभा चुनाव में पिता की जीत के लिए जमकर पसीने बहाये थे. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह ने पिता को जिताने के लिए राजगढ़ में पूरी ताकत लगाई है. रतलाम में झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने पिता कांतिलाल भूरिया के लिए पसीना बहाया है. दोनों विधायक पुत्रों का लोकसभा चुनाव अग्निपरीक्षा साबित होने वाला है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव दर्ज किया जा रहा है. कई जिलों में तेज हवाओं के साथ वर्षा भी दर्ज की गई है. प्रदेश में तापमान धीरे धीरे घट रहा है. सोमवार को भोपाल सीधी सिंगरौली बैतूल अनूपपुर सतना रीवा छिंदवाड़ा शहडोल में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है. सिंहस्थ के पहले महाकाल लोक में लगेंगी नई मूर्तियां उज्जैन स्थित महाकाल लोक में 2028 में होने वाले सिंहस्थ से पहले सभी 106 नई मूर्तियां लगेंगी। हाट बाजार में मूर्तियां बनाने का काम भी शुरू हो गया है। सबसे पहले सप्तऋषि की सात मूर्तियों को बनाया जाएगा। वर्तमान में यहां लगी मूर्तियों को चौराहों पर शिफ्ट किया जाएगा।