भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में सभी आवश्य क व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। मतगणना की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता में संचार प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलेट व ईवीएम के स्ट्रांग रूम सुबह ६ बजे खोले जाएंगे। इसके बाद पोस्टल बैलेट से मतगणना सुबह ८ बजे और ईवीएम से मतगणना सुबह ८.३० बजे से प्रारम्भ होगी। पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने पार्किंग व्यवस्था और तीन चरणों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे मे जानकारी दी। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा आदिवासियों को प्रताडि़त करने व मारपीट कर झूठा प्रकरण दर्ज करने की धमकी दिये जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कर शीघ्र गिर तार करने की मांग को लेकर सोमवार को म.प्र आदिवासी विकास परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे शुभम उइके के नेतृत्व में पीडि़त आदिवासी व उनके परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि २९ मई को दोपहर १.३० बजे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा अपने शासकीय वाहन में प्रकाश पिता च मुलाल गोण्ड लोकेश पिता अंतराम उइके ताराचंद पिता रामचंद इड़पाचे तीनों निवासी ग्राम नारवांजपुर बुदबुदा थाना वारासिवनी को जबरन बैठाकर तिरोड़ी रेंज डिपो लाया गया। तीनों को रास्ते में हाथ मुक्कों से मारपीट कर तिरोड़ी रेंज ऑफिस में चमड़े के बैल्ट व डंडे से बेदम पिटाई की गई। लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बी.एस अड़मे के साथ उनके चे बर में घुसकर ठेकेदार द्वारा की गई गाली गलौच व धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। इस घटना की मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन जिला समिति ने कड़ी निंदा करते हुये दोषी ठेकेदार अजित ङ्क्षसह भाटिया व उसके पुत्र अमनदीप भाटिया निवासी गोंदिया महाराष्ट्र की शीघ्र गिर तारी कर ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री कौल को ज्ञापन दिया गया। स्थानीय मुलना स्टेडियम में २९ मई से आयोजित सिक्स ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का फायनल मैच रविवार की शाम चैलेंजर व यंग चैंपियन के बीच खेला गया। जिसमें चैलेंजर टीम विजयी हुई। मैच में मु य अतिथि के रूप में नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी हॉकी संघ के उपाध्यक्ष विजय वर्मा क्रीडा निरीक्षक दीपक गिरी गोस्वामी एथलेटिक्स संघ के सचिव नरेश धुवारे कराटे प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन उपस्थित रहे। मैच में निर्णायक के रूप में मोह मद सलीम सिद्दीकी व समीर चौधरी रहे। इस दौरान अतिथियों के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार देकर स मानित किया गया।