Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jun-2024

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। घटना की सूचना के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली पहुंच गए हैं। अमोल का पार्थिव शरीर जबलपुर लाया जा रहा है जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।पोस्टमार्टम से होगा मौत की वजह का खुलासा होगा। लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए नियुक्त गणना कर्मियों के दूसरे दौर का रेण्डमाइजेशन आज सोमवार की सुबह 9 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ । अंतिम दौर का रेण्डमाइजेशन मतगणना के दिन कल 4 जून की सुबह 5 बजे गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एस.सी.आर.बी. ) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री चंचल शेखर ने जबलपुर जोन एवं बालाघाट जोन के अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की है। बैठक में 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक सहित दोनों जोन के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उपस्थित थे। जबलपुर के ट्रैफिक पुलिस ने रविवार की रात को छोटी लाइन चौराहे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सड़क पर अतिक्रमण कर फैलाई गई दुकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कई ठेला संचालकों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई। अधिक फीस वसूली और किताब कॉपी के मामले में सुर्खियों में रहे स्टेम फील्ड स्कूल का एक और कारनामा रविवार को छुट्टी के दिन स्कूल में बच्चों को ना बुलाकर अभिभावकों को बुलवाया गया। स्कूल में पढ़ाई जा रही छठवीं सातवीं और आठवीं की हिंदी किताबों में आईएसबीएन नंबर नहीं था जिसे प्रबंधन चोरी-छिपे जमा करवा रहा था। जिला प्रशासन ने लगभग 35 किताबों को जप्त किया गया है। स्टेम फील्ड स्कूल का संचालक कार्रवाई के बाद से ही फरार है