बीजेपी का झूठा प्रोपेगंडा दबाव में न आएं - कमलनाथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया है. कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा आप इन सब चीजों पर ध्यान मत दीजिए. सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगाइये. मतगणना के समय फार्म 17 सी का मिलान सही तरीके से करें. ईवीएम खुलने का समय ध्यान से देखें. किसी तरह के दबाव में न आएं. जबलपुर में 100 से ज्यादा लोगों में पथराव गाड़ियां जलाई जबलपुर में दो लड़कों के बीच हुई कहासुनी के बाद 100 से ज्यादा लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में पथराव हुआ। दो - तीन गाड़ियों को आग लगा दी गई। एक बाइक पूरी तरह जल गई। मामला रविवार देर रात 12 बजे का ओमती थाना इलाके का है। एमपी में 29 लोकसभा सीट पर मतगणना कल मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 4 जून को आ जाएंगे। सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू होगी जो अंतिम नतीजे आने तक जारी रहेगी। दोपहर तक रुझान सामने आ जाएंगे। सबसे पहले नतीजे खरगोन के आ सकते हैं। यहां सबसे कम 5 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि भोपाल में ज्यादा उम्मीदवार है इसलिए यहां रिजल्ट आखिरी में आयेंगे। एग्जिट पोल को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्ष पर तंज केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए गठबंधन को ठगबंधन करार दिया है. केंद्र सरकार के काम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा - भारत को विकसित बनाना पीएम मोदी का संकल्प है और इसी पर काम लगातार जारी है. भोपाल में अगले 2 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट इस बार भोपाल में नौतपा जमकर तपा है। शुरुआती 4 दिन तो टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार ही रहा। वहीं एक बार रिकॉर्ड 45.4 डिग्री तक पहुंच गया जो 10 साल में दूसरा सबसे अधिक था। अन्य 4 दिन में भी तेज गर्मी पड़ी। आखिरी दिन रविवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।भोपाल में अगले 2 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। काउंटिंग हेडक्वार्टर पहुंचेंगे बीजेपी के काउंटिंग एजेंट्स 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। काउंटिंग को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। बीजेपी के काउंटिंग एजेंट्स सोमवार शाम को ही काउंटिंग हेड क्वार्टर पर पहुंच जाएंगे। MP में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी 13 की मौत मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रविवार रात 9 बजे बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। 12 ट्रॉमा सेंटर में हैं। गंभीर रूप से घायल 2 बच्चों समेत 4 लोगों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबलपुर कलेक्टर के 21 साल के बेटे का निधन जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के 21 साल के बेटे अमोल सक्सेना का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। वजह- हीट स्ट्रोक बताई जा रही है। एयर एंबुलेंस से अमोल की पार्थिव देह आज दिल्ली से जबलपुर आएगी। अंतिम यात्रा शाम 5 बजे कलेक्टर बंगला से गौरीघाट के लिए निकलेगी। जबलपुर डबल मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा जबलपुर रेलवे कर्मचारी और उनके बेटे की हत्या मामले आरोपी और मृतक के बेटी की गिरफ्तारी के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी मुकुल सिंह और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने अपने पिता और 8 साल के मासूम भाई की हत्या के बाद फिजिकल रिलेशन बनाए थे. जबलपुर पुलिस ने इसको लेकर मुकुल सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत एफआईआर भी दर्ज किया है। दिग्विजय सिंह को पसंद नहीं आया एग्जिट पोल? मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर आए एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि वह जिस राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं टीवी चैनलों ने वहां एग्जिट पोल नहीं किया है. उन्होंने इसके साथ ही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे केवल मतगणना पर ध्यान रखें.