राजधानी देहरादून में पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रहे नगर निगम के अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि यह करवाई उन लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए की जा रही है जो नदी में आकर बस गए हैं। जिन्हें कुछ लोगों ने बरगलाकर नदी में बसा दिया है। उन्होंने कहा कि देहरादून अतिवृष्टि वाला क्षेत्र है और मानसून भी आने वाला है।ऐसे में आगे कोई अप्रिय घटना ना हो इसी को लेकर यह अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 524 जगह को चिन्हित किया गया है जिन पर अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है। बाबा साहनी आत्महत्या कांड में फंसे गुप्ता बंधुओं को कोर्ट में पेशी के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा है। दरअसल पुलिस उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में बढ़ाई गई धारा के बाबत रिमांड के लिए पहुंची थी। इस बीच कुछ अक्रोशित महिलाओं और युवाओं का समूह पहले से ही कोर्ट में मौजूद था। यूको और महिलाओं के इस समूह में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता भी शामिल बताए जा रहे हैं। एक युवक ने विरोध स्वरूप गुप्ता बंधु पर स्याही फेंकते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सभी लोग इन्हे फांसी दिए जाने की मांग करने लगे। पुलिस ने बिना देर किए गुप्ता बंधुओं को कोर्ट लेकर पहुंची। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागों को बद्रीनाथ धाम में श्रद्वालुओं की सुविधा सुरक्षा और सुगमता का ध्यान रखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौंबद रखने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा सुचारू और व्यवस्थित तरीके से चलती रहे और श्रद्वालुओं को बद्रीनाथ धाम में सुगमता से दर्शन होते रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनसे व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। ओक ग्रोव स्कूल का 137 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ बनाया गया इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती जया वर्मा सिंन्हा अध्यक्ष और सीईओ रेलवे बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ओक ग्रोव स्कूल लगातार प्रगति कर रहा है और यहां पर स्मार्ट क्लासेस भी शुरू हो चुकी है जिससे छात्रों को पढ़ने में आसानी होगी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों से ऑर्गेनिक खेती पर काफी फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में ऑर्गेनिक फसलों की मांग भी बढ़ने लगी है। कृषि सचिव विनोद कुमार सुमन में बताया कि सरकार ऑर्गेनिक खेती की दिशा में किसानों को हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है। यही वजह है कि बीते सालों में उत्तराखंड में जैविक खेती का दायरा भी बढ़ा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र के 38 प्रतिशत भाग में जैविक खेती की जा रही है। साल 2025 तक इस 38 प्रतिशत को 50 प्रतिशत तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। कृषि सचिव ने कहा कि जैविक खेती वक्त की जरूरत है। किसानों की आमदनी को बढ़ाने में जैविक खेती अहम भूमिका अदा कर सकती है। पत्रकारिता दिवस के अवसर पर अस्थिरोग विशेषज्ञ पदमश्री डॉ बी के एस संजय के सभागार में समाज के समक्ष सही स्थिति का दर्शन करवाने वाले सुधि पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया। समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ बी के एस संजय विशिष्ट अतिथि यशवीर आर्य डा एस के खन्ना ने पत्रकार सम्मान समारोह तथा विराट कवि सम्मेलन का द्वीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया । बहादराबाद में दहशत का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में आखिरकार वन विभाग की टीम कामयाब हो गई। गुलदार के पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है