लोकसभा चुनाव 2024: सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग जारी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें व अंतिम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस दौरान 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा। हीटस्ट्रोक से बीते चार दिन में 320 से अधिक मौतें देश में गर्मी और हीटस्ट्रोक से पिछले चार दिन में 320 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा करीब 100 लोगों की जान गई है। बिहार में पिछले 3 दिनों में हीटवेव से 69 लोगों की मौत हुई। इनमें 25 लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी और अधिकारी हैं। कंगना रनौत ने किया मतदान मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा मेरी सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। मोदी जी की लहर पूरे हिमाचल प्रदेश में है। मुझे अवश्य यहां से आशीर्वाद मिलेगा... 400 पार में हिमाचल की भी 4 सीटें रहेंगी। भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंकी विडियो वायरल पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान हंगामे की खबर है। यहां भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंकी है। इसका वीडियो भी सामने आया है। आखिरी चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। मतदान शुरू होते ही PM मोदी ने वोटर्स के लिए भेजा खास संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवें और अंतिम चरण का मतदान शुरू होते ही मतदाताओं से अपील की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर लिखा कि वह लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले की योजना अभिनेता सलमान खान को मारने की कोशिश की एक और साजिश का खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पनवेल में सलमान खान की गाड़ी पर हमले का प्लान बनाया था. इसके लिए पाकिस्तान के एक हथियार सप्लायर से हथियार खरीदने की योजना थी. नवी मुंबई पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुणे पोर्श केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार पुणे पोर्श कार केस में नाबालिग आरोपी की मां को आज 1 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल पर अपने बेटे का ब्लड सैंपल बदलवाने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने और डॉक्टरों को पैसे देने का आरोप है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने इमरान खान को दी मुंह बंद रखने की नसीहत पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान को नसीहत दी है। शुक्रवार को ख्वाजा आसिफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि अगर वह देश में राजनीतिक तनाव को कम करना चाहते हैं तो उन्हें अपना “मुंह बंद” रखना चाहिए। उन्होंने यह बात खान की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा होने के कुछ दिन बाद कही है। Paris Olympics 2024 के लिए निशांत देव ने पक्की की जगह भारतीय बॉक्सर निशांत देव ने पेरिस में होने वाले इस साल ओलंपिक खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। निशांत ने ओलंपिक क्वालीफायर में 71 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भी कोटा हासिल कर लिया है। 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी देश की जीडीपी देश की जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह सात प्रतिशत रही थी। देश की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। पूरे वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर बढ़कर 8.2 प्रतिशत हो गई है।