अहिल्या मां को किताबों में शामिल करेंगे - सीएम यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार 31 मई को देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा - राज्य सरकार इंदौर के पूर्व होलकर राजवंश की शासक देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन प्रसंगों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इन्हें विद्यालयों और महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाएगी. भोपाल में खुलेआम बिक रही ई-सिगरेट ‘ई-सिगरेट भारत के यूथ के लिए एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनता जा रहा है उन्हें इसकी लत लग रही है।’ ये कहते हुए 18 सितंबर 2019 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में ई-सिगरेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। हालांकी भोपाल की दुकानों पर ये खुलेआम बिकना चालू है। एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को बनेंगे 731 हेलिपैड गंभीर मरीजों को बड़े शहरों में उपचार के लिए एयर लिफ्ट कराने और आम आदमी को वायु सेवा का लाभ देने के लिए राज्य सरकार प्रदेश के हर ब्लाक में तीन हेलिपैड बनाएगी। इस निर्णय के बाद प्रदेश में कुल 939 हेलिपैड तैयार होंगे। शुजालपुर: मेडिकल परीक्षण के लिए 12 घंटे भटकी दुष्कर्म पीड़िता शाजापुर जिला अंतर्गत शुजालपुर सिविल अस्पताल में तीन महिला चिकित्सक होने के बावजूद दुष्कर्म पीड़िता मेडिकल परीक्षण करवाने के लिए 12 घंटे तक भटकती रही। रात दो बजे के बाद जिला मुख्यालय पर उसका मेडिकल परीक्षण हो सका। महिला को डरा-धमकाकर पति के सहकर्मी ने किया दुष्कर्म भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक बंगले में काम करने वाले नौकर ने सहकर्मी दोस्त की पत्नी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया और बाहर से कमरे का दरवाजा लगाकर फरार हो गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अशोकनगर की घटना से मुख्यमंत्री नाराज एसपी को हटाने के संकेत अशोकनगर में युवती से दुष्कर्म और फिर रिश्ता तय होने पर तलवार लहराते हुए अपहरण करने के प्रयास की घटना पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना को पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है। अशोकनगर रेप आरोपी पर बुलडोजर एक्शन जमींदोज दो मंजिला घर मध्य प्रदेश के अशोकनगर में 22 साल की युवती के साथ रेप का मामला सामने आया था. अब इस मामले में एक्शन लेते हुए जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी सलीम के घर पर बुलडोजर चल दिया है. जिस समय टीम कार्रवाई के लिए पहुंची उस आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ था. नगर निगम की टीम ने सामान बाहर निकाला और दो मंजिला घर जमींदोज किया गया. बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल मध्य प्रदेश शासन में पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कमल पटेल शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। उनके साथ भाजपा पार्षद शक्ति सिंह चौधरी भी मौजूद थे। नर्सिंग घोटाला: चार आरोपियों की कोर्ट में पेशी आज मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में चार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 4 आरोपियों को 1 जून तक CBI की रिमांड पर भेजा गया था। बर्खास्त सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज ओम गोस्वामी रवि भदोरिया जुगल किशोर शर्मा को रिमांड पर भेजा गया था। आज दो आरोपियों की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी।