राज्य
एमपी के नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाडे़ को लेकर सियासत गर्मा गई है । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से चर्चा की और 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र सार्वजनिक कर दिया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाडे में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को जांच के दायरे में लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फर्जीवाडे की जांच CBI की एसआईटी बनाकर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करानी चाहिए।