वीआईपी दर्शन पर अब 10 जून तक रहेगी रोक प्रदेश सरकार ने चारों धामों में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। 10 जून तक वीआईपी दर्शन की तारीख बढ़ा दी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर उनसे अनुरोध किया है पत्र में उन्होंने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन अनिवार्य पंजीकृत की जानकारी अपने-अपने राज्यों में प्रसारित करने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा ये सरकार का बहुत ही सहरानिया कदम है।.... चार धाम यात्रा में बाहर से जो श्रद्धालु आ रहे हैं। सरकार की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं को दर्शन करने की है। साथ ही श्रद्धालु उत्तराखंड से एक अच्छा संदेश लेकर अपने राज्यों में जाए चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य विभाग लगातार स्क्रिनिंग कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव डा आर राजेश कुमार ने चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य विभाग की गाईडलाईन का अनुपालन करने की अपील की है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विभाग की ओर से अबतक 2 लाख 8 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की स्क्रिनिंग की जा चुकी है। जबकि चारधाम यात्रा मार्गों पर 12 स्क्रिंनिंग सेंटर बनाए गये हैं। इसके अलावा 180 चिकित्सकों की तैनाती चारधाम यात्रा मार्गों पर की है। विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में आज शुक्रवार को वायु सेना के मालवाहक चिनूक से महिंद्रा की थार कार पहुचाई गई। इस कार से बीमार बुजुर्ग विकलांग तीर्थ यात्रियों हेलीपैड से मंदिर परिसर तक ले जाया जाएगा । पर्यटन विभाग से केदारनाथ धाम के लिए दो थार वाहन स्वीकृत हुए हैं जिनमें से एक वाहन पहुंचा केदारनाथ तो दूसरा भी जल्द पहुंचेगा। हालांकि दूसरी तरफ केदारनाथ में थार पहुँचने के बाद पर्यावरण को लेकर लोगों के बीच एक नई बहस ने जन्म ले लिया है। लोगों का कहना है कि केदारनाथ जैसे हिमालय क्षेत्र में वाहनों का प्रदूषण हिमालय की सेहत के लिए ठीक नहीं है जिसका परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं। देवप्रयाग संगम पर सुरक्षा की दृष्टि से फोटोग्राफी को प्रतिबंधित किया गया है। आज बिहार से एक महिला सहित दो पर्यटक देवप्रयाग संगम पर पहुंचे। वह जबरदस्ती फोटोग्राफी करने लगे। इसके अलावा वह गंगा तट पर भी चेतावनी रेखा से आगे जाकर नहाने का प्रयास करते दिखे। अपनी जान जोखिम में डाल रहे पर्यटकों को महिला सिपाही किरण ने रोका तो वह उलझ गए। बीच बचाव करने पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर हेमलता का हाथ पकड़ते हुए पर्यटकों ने दांत काट दिया। घटना के बाद पुलिस दोनों पर्यटकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के निर्देश पर पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हीरालाल मार्ग स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में फिर से भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास के एरिया का तापमान बढ़ गया है। आसमान में भी काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे आग फैलती हुई नजर आ रही है। जिससे डंपिंग ग्राउंड के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियां को खतरा पैदा हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखे गए हैं। जो पाइप से पानी की बौछार आग पर कर रहे हैं नगर निगम के मुताबिक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने के लिए पहुंची हैं। जिन्होंने अभी तक दो-दो चक्कर हाइड्रेंट से पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश की है। फिलहाल आग पर पूरी तरीके से काबू नहीं पाया गया है। रूड़की मे लू से लोगों का हाल बेहाल है। भारी संख्या में लू की चपेट में आए लोग सरकारी अस्पताल में पहुँच रहे हैं। वहीं बीती रोज पांच बच्चों समेत 11 लोगों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया। साथ ही ओपीडी में भी कई मरीज ऐसे आए हैं जिनमें लू लगने के लक्षण मिले हैं। उनको दवा देने के साथ ही विशेष सावधानी बरतने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। गर्मी ने इस बार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।