Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-May-2024

किस बात पर प्रेस कान्फ्रेंस छोड़कर चले गए विजयवर्गीय? नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि वे जुलाई में एक ही दिन में शहर की जनता के साथ तीन घंटे में 51 लाख पौधे लगाएंगे। इसी सिलसिले में उन्होंने गुरुवार शाम प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता में एमओजी लाइन और हुकुमचंद मिल के पेड़ों की कटाई के विषय में उन्होंने चुप्पी साध ली और तुरंत प्रेस वार्ता समाप्त कर दी।  नकुलनाथ ने चुनाव आयोग से की शिकायत लिखा पत्र छिंदवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में छिंदवाड़ा कलेक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। नकुलनाथ ने पत्र में लिखा छिंदवाड़ा कलेक्टर पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं और लोगों को भाजपा का समर्थन करने के लिए कहने में मुखर रहे हैं। रेलवे में टीसी बनाने का फर्जीवाड़ा  लाखों ठगे इंदौर में रेलवे और मेडिकल कालेज में नौकरियों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोपियों ने छात्रों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है। आरोपियों ने छात्रों को बाकायदा कई महीनों तक ट्रेनिंग भी दिलाई और फिर नियुक्ति पत्र भी दे दिए। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अतिथि शिक्षकों के लिए खतरे की घंटी! मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में 30 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इससे पहले 2022 में लोक शिक्षण संचालनालय ने 30 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले नियमित शिक्षकों की परीक्षा आयोजित कराई थी। इसी को देखते हुए कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। World No Tobacco Day 2024: राजधानी में बढ़े ओरल कैंसर के मामले राजधानी भोपाल में मुंह के कैंसर के मरीजों की संख्या में बढ़ रही है। यह चिंताजनक आंकड़ा जेपी अस्पताल द्वारा आयोजित निश्शुल्क ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में सामने आए हैं। ओरल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए आयोजित किए जा रहे विशेष शिविर में आटोफ्लोरेंस आधारित उपकरण से 1832 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें से 361 लोगों में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए। भोपाल में ठंडे पड़े नौतपा के तेवर भोपाल में नौतपा 5 दिन से जमकर तपा। छठें दिन यानी गुरुवार को तेवर थोड़े ठंडे पड़े। इस दिन टेम्प्रेचर सबसे कम 42.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। इस सीजन नौतपा में पहली बार शुक्रवार को भीषण गर्मी का कोई अलर्ट जारी नही किया गया है। MP में निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर सख्ती मध्यप्रदेश में प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ मनमानी फीस वसूली को लेकर की जा रही कार्रवाई जारी रहेगी। हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। प्राइवेट स्कूल संचालकों ने गिरफ्तारी जांच और कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए याचिका लगाई थी। राऊ और महू के बीच दौड़ी हाईस्पीड ट्रेन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में राऊ से डॉ. अम्बेडकर नगर के बीच नवनिर्मित रेलवे ट्रैक दोहरीकरण पर गुरुवार को ट्रेन  130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी हैं। CRS व अन्य अफसरों की मौजूदगी में यहां हाईस्पीड ट्रेन का सफल ट्रालय हुआ। रेलवे ने इसके लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम कर रखे थे। जबलपुर में डबल मर्डर के आरोपी का सरेंडर मध्य प्रदेश में सनसनी फैलाने वाले जबलपुर के मिलेनियम कॉलोनी डबल मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर है. सूत्रों के अनुसार इस पिता-बेटे के दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुकुल सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. उसने इस केस की आरोपी नाबालिग गर्लफ्रेंड के जबलपुर पहुंचने से पहले ही सरेंडर कर गुनाह कबूल कर लिया है. इंटरकास्ट मैरिज पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मुस्लिम युवक और हिंदू लड़की की शादी से जुड़े मामले में एक अहम फैसला सुनाया है. दोनों ने कोर्ट में धर्म बदले बिना शादी को रजिस्टर करने और पुलिस सुरक्षा देने की मांग की थी. कोर्ट ने इस मामले में मुस्लिम पर्सनल एक्ट का हवाला देते हुए बिना धर्मांतरण के शादी को अवैध करार दिया. साथ ही सुरक्षा देने से भी इनकार किया है।