ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी अगले 45 घंटे यहां रहेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 मई की शाम प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की है. निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे और ध्यान साधना शुरू की हैं. प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी. सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद लौटे भारत कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद गुरुवार रात जर्मनी से भारत पहुंचे। बेंगलुरु के कैम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड होने के बाद रात करीब 1 बजे SIT ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। प्रज्वल को टीम CID ऑफिस ले गई जहां उन्हें रातभर रखा गया। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग कलवाराणसी से PM मोदी मैदान में लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। इस फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर मैदान में हैं। 4 एक्टर कंगना रनोट रवि किशन पवन सिंह काजल निषाद भी चुनाव लड़ रहे हैं। हीटवेब को लेकर हाई कोर्ट सख्त भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान हाई कोर्ट ने 30 मई 2024 को एक बड़ा निर्देश दिया है. अदालत ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह गर्मी के कारण मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा दे. अदालत ने कहा - गर्मी और शीतलहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की आवश्यकता है. आखिरी चरण का चुनाव थमने के बाद राहुल गांधी ने की अपील लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 1 जून को वोटिंग होने के बाद 4 जून को नतीजे सभी के सामने होंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने बब्बर शेर कहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी फैसले की घड़ी में डटकर खड़े रहने की अपील की है। रैली में माइक खराब होने पर स्मृति ईरानी का कटाक्ष लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी में थी। वे एक रैली को संबोधित कर रही थी। इसी दौरान स्टेज पर लगा माइक खराब हो गया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- कहीं माइक वाले का नाम राहुल तो नहीं। आज से बदलेगा कई राज्यों में मौसम का मिजाज देश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है. आईएमडी ने यूपी बिहार झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग के अनुसार सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि आज रात कई राज्यों में गरज बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. न्यूयॉर्क में सुविधाओं की कमी से खफा टीम इंडिया जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा न्यूयॉर्क में सुविधाओं की कमी से परेशान हैं. कई खिलाड़ी भी आईसीसी द्वारा दी जा रही सुविधाओं से संतुष्ट नहीं हैं.सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया को कैंटिएग पार्क में प्रैक्टिस की सुविधा दी गई है. खिलाड़ियों काके अनुसार ये सुविधाएं औसत दर्जे की हैं और स्थायी रूप से तैयार नहीं की गई हैं. पोर्न स्टार केस- ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार डोनाल्ड ट्रम्प गुरुवार को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए। राष्ट्रपति चुनावों के बीच न्यूयॉर्क में लगभग 6 हफ्तों तक चली सुनवाई में उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 2 बजे कोर्ट ने ट्रम्प के दोषी होने का फरमान सुनाया है। सेंसेक्स में 560 अंक से ज्यादा की तेजी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज 31 मई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 560 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 140 अंक की तेजी है यह 22630 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी और केवल 2 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।