राज्य
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में ग्राम बीजा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जमीन पर कब्जा करने को लेकर कोटवार ने महिला को ट्रैक्टर से कुचल दिया। साथ ही जमकर मारपीट भी की। महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है। पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।वीडियो साफ-साफ मारपीट और ट्रैक्टर से कुचलने का मंजर देखा जा सकता है। महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कोटवार वीरेंद्र रजक गांव की आबादी जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। मारपीट के बाद पुलिस ने कोटवार समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।