जिले के बैहर क्षेत्र के ग्राम झामुल के ग्रामीणों ने चुनावी रंजिश के चलते राजनीतिक द्ववेषवश कुछ लोगों द्वारा एक वर्ग विशेष को भडक़ाकर गांव में छुआछूत व जातिवाद का बीज बोये जाने का आरोप लगाते हुये गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी साहब को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ेइस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक द्ववेष के चलते पटेल समाज व गांव के कुछ लोगों द्वारा एक विशेष जाति को भडक़ाकर जातिवाद व छुआछूत की झूठी शिकायत दर्ज कर ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष जाति के लोगों से कुछ लोगों के खिलाफ जहां-तहां झूठी व फर्जी शिकायत दर्ज करवाकर गांव का माहौल खराब किया जा रहा है। बालाघाट लोकसभा निर्वाचन-२०२४ के मतों की गणना ४ जून को स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में होगी। इसकी तैयारियों के सम्बंध में गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में गणना अभिकर्ताओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डीईओ डॉ. मिश्रा ने कहा कि मतगणना के सम्बंध में सोशल मीडिया आदि माध्यमो पर किसी तरह की अफवाहों को बढ़ावा न दे। मतगणना के तहत सम्पादित की जाने वाली हर एक गतिविधि की सूचना दलों को दी जाएगी। ५ जून पर्यावरण दिवस से जिले के जल स्त्रोतों तथा नदीए तालाबों कुओं बावडियों या अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण व पुनर्जीवन के लिए विशेष अभियान प्रारम्भ होगा। अभियान की तैयारियों के सम्बंध में गुरुवार को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जनपद सीईओ व सहायक यंत्रियो के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में जल संरक्षण के लिए नरेगा से प्रचलित कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने जल संरचनाओं में अतिक्रमण की स्थिति की सूची प्रदान करेंगे। वही पुराने कार्यो कुएं पुरानी जल संरचनाएं मत्स्य विभाग के तालाब बन्द हैंड पम्प सभी का सम्पूर्ण डेटा मांगा है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत सिहोरा वार्ड कमांक 8 निवासी कृषक 44 वर्षीय धनेन्द्र तिलकर पिता उक्कनलाल तिलकर अपने गृहग्राम से दोपहर 12 बजें बैलजोड़ी विक्रय करने अपने बेटे के साथ साप्ताहिक बैल बाजार लालबर्रा आया था दोपहर करीब 3 बजें नवतपा की भीषण गर्मी के कारण अचानक चक्कर आ गया जिससे वे सीधे जमीन में गिर गए जिसके पश्चात बैल बाजार में उपस्थित लोगो का जमावड़ा लग गया और सनसनी का माहौल निर्मित हो गया जिन्हे तत्काल ही एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जिन्हे चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित किया गया। लोकसभा निर्वाचन २०२४ की मतगणना ४ जून को स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में बनाए गए गणना स्थल पर होगी। मतगणना के सम्बंध में आयोग के निर्देशानुसार की गई तैयारियों और प्रावधानों के सम्बंध में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने राजनीतिक दलों के साथ स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की। इस दौरान उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना स्थल और वहां की गई व्यवस्थाओं के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि जिले में ६ विधानसभाओ के मतों की गणना ६ कक्षों में तथा १-१ पोस्टल बैलेट व इटीपीवीएस पूरे संसदीय क्षेत्र की गणना प्रात: ८ बजे से प्रारम्भ होगी।