सरोवर नगरी नैनीताल से दूर कैची धाम महाराज नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी समेत एक दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण के दौरान पहुंचे। जहां उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति धरोहर परम्परा रीति रिवाज को आज भी संजोए रखा है कहा कि आज भी हमने देश की 5 हजार साल पुरानी संस्कृति विरासत को संजोए रखा है।जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।कहा कि भारत की संस्कृति पूरे विश्व विख्यात है।उन्होंने कहा कि आज भी हम वसु देव कुटुंबकम की राह पर अग्रसर हैं । रूडकी की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक्स मुस्लिम समीर के नाम के युवक द्वारा धार्मिक किताब की बे अदबी और उसे फाड़ने का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर देश के अलग अलग हिस्सों से मुस्लिम समुदाय के लोगो मे भारी विरोध देखने को मिल रहा है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी उठाई जा रही है वही अब भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मिलकर एसपी देहात के कार्यलय पहुँचकर एक पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है l इस मौके पर भारी संख्या में यूनियन कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ विरोध प्रकट किया है । आसमान से बरस रही भीषण गर्मी की वजह से श्यामपुर के खदरी इलाके के जंगल में आग लग गई। जिससे करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर उगी घास और जंगल जलकर नष्ट हो गया। फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन लगातार फैल रही आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वन विभाग के आग बुझाने के दावे भी इस हादसे में हवाई साबित होते नजर आए। शहर में चल रहे अतिक्रम अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है नगर निकाय चुनाव की आहट से पूर्व कांग्रेस अतिक्रमण अभियान को राजनैतिक मुद्दा बना चुकी है कांग्रेस के दो धड़ों ने आज नगर निगम से लेकर सचिवालय तक घेराव किया । कांग्रेस का पहला जत्था पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में नगर निगम में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए नगर निगम का घेराव किया । पूर्व विधायक राजकुमार ने पहले नगर निगम फिर डीएम कार्यालय और मुख्य सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन देने की योजना बनाई। उत्तरकाशी में लगातार गर्मी पड़ने के कारण जंगल आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है वही कल रात को जिला मुख्यालय के समीप वरुणवत की पहाड़ी पर वनाग्नि की सूचना पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर तत्काल वनकर्मियों के साथ ही एनडीआरएफएसडीआरएफ क्यूआरटी की टीमों को आग बुझाने हेतु मौके पर भेजा गया। इन टीमों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में कौन सी पार्टी अपना परचम लहराएगी यह जानने के लिए पूरे देश की जनता उत्सुक है । 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजा सबके सामने होंगे। बात करें देवभूमि उत्तराखंड की तो यहां काउंटिंग की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं तमाम राजनीतिक पार्टियां भी अपने स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर रणनीति बना रही है। खासकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपनी तैयारी कर रहा है जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने जानकारी दी । उन्होंने कहा की पांचों लोकसभा सीट के लिए जो प्रभारी बनाए गए थे उन लोगों को पत्र लिख दिया गया है कि वह अपनी-अपनी लोकसभा में मतगणना की मॉनिटरिंग के लिए कहीं ना कहीं अपना एक स्थान चयनित कर ले ताकि कोई भी बात होने पर उसकी सूचना उन तक पहुंच सके और वह सूचना उसके बाद पूरे प्रदेश में जा सके ताकि जो कदम उठाने आवश्यक है वह हम उठा सके।