Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-May-2024

IND vs PAK मैच पर आतंक का साया ISIS ने जारी किया विडियो न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस- खुरासन ने भारत-पाक मैच में हमले की खुली धमकी दे दी है। इस आतंकी संगठन ने एक वीडियो जारी कर स्वतंत्र हमलावरों से इस काम को अंजाम देने को कहा है। पुरी में चंदन यात्रा के दौरान भीषण हादसा विस्‍फोट से झुलसे कई श्रद्धालु पुरी में भगवान जगन्‍नाथ की चंदन यात्रा के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान पटाखों में विस्‍फोट से कई श्रद्धालु झुलस गए हैं। पुलिस ने कहा है कि सभी घायलों को जिला मुख्‍यालय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना पर दुख जताया है। Suryakumar Yadav बने T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस टी20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए चुना गया था। अब आईसीसी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में सूर्या अवॉर्ड के साथ आईसीसी T20I टीम ऑफ द ईयर नजर आ रहे है। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में 17 पारियों में 733 रन बनाए थे। तेजस्वी यादव के नए बयान से बिहार में मची खलबली बिहार में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने कहा - चार जून के बाद पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए चाचा कोई भी फैसला ले सकते हैं। इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वाराणसी के फर्स्ट टाइम वोटर्स को पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट के फर्स्ट टाइम वोटर्स को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को लिखते हुए उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स से वोटिंग करने की अपील की है। उन्होंने लिखा आप 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का यह अवसर एक सौभाग्य है जो राष्ट्र निर्माण में आपकी भागीदारी का गवाह बनेगा। Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है। इस बीच 30 मई की शाम तक चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल प्रदेश व पंजाब में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कुशीनगर व सोनभद्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे। अग्निबाण सॉर्टेड सफलतापूर्वक हुआ लॉन्च अंतरिक्ष स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने सफलतापूर्वक 30 मई को अपने पहले रॉकेट की उड़ान का परीक्षण किया। हालांकि ये परीक्षण लॉन्च पहले मंगलवार को निर्धारित थी लेकिन लेकिन कुछ तकनीकी कारणों सो लॉन्चिंग को 2 बार टाल दिया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर शशि थरूर का असिस्टेंट गिरफ्तार बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली कस्टम ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के असिस्टेंट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कस्टम ने शशि थरूर के असिस्टेंट को गोल्ड स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। इस घटना के सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है। शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट शेयर बाजार में आज 30 मई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा फिसलकर 74350 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 22600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उत्तर कोरिया ने किया 10 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट उत्तर कोरिया ने गुरुवार 30 मई को 10 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक यह टेस्ट ईस्ट सी यानि सी ऑफ जापान में किया गया। दक्षिण कोरिया और जापान की सेना ने भी इस बात पुष्टि की है और इसकी कड़ी निंदा की है।