Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-May-2024

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है इस बार रिकार्ड संख्या में इन दोनों धामों पर श्रद्धालुओं के आगमन का क्रम निरंतर जारी है। इस यात्राकाल में कपाट खुलने के उन्नीस द दिनों के अंदर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों का आगमन हो चुका है यात्रा प्रारम्भ होने के 19 दिनों के भीतर धामों में पहुंचने वाले यात्रियों की तादाद पिछले साल की तुलना में इस बार गंगोत्री धाम में 39.55 प्रतिशत तथा यमुनोत्री धाम में 48.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांस्कृतिक नगरी अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब जी स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए एवं मत्था टेक वाहेगुरु से प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि की अरदास की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से विजयी बनाकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी अरदास की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रागी भाइयों के शबद-कीर्तन के बीच श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन आत्मीय सुख प्रदान करने वाले थे। दरबार साहिब में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने परिसर में जन सेवा भी की । भू बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भक्‍त भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों के साथ साथ आस पास के आध्यात्मिक तीर्थाटन और प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा रहे हैबद्रीनाथ धाम पहुंचने से पहले तीर्थयात्री बद्रीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी से आगे रडांग बैंड कंचन गंगादेव दर्शनी छेत्र में वन्य जीव जंतुओं के दुर्लभ नजारे देख सम्मोहित हो रहे है यहां आजकल बढ़ती गर्मी को देखते हुए वन्य जीव निचले नदी नालों के आसपास अपने प्राकृतिक आवासों में स्वच्छंद विचरण करते हुए नजर आ रहे है दुर्लभ हिमालई थारभरलके झुंड हाइवे के दूसरे छोर पर कुलांचे भरते तीर्थ यात्रियों का मन मोह रहे है रुड़की के सिविल अस्पताल से बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने है जंहा पर महिला के गर्भ मे जुड़वा बच्चे होने की खबर से मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ठोई गाँव गनिवासी गुलाब सिंह अपनी पत्नी को डिलवरी के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा जंहा पर डिलवरी के दौरान एक बच्चे को पैदा कराया गया और डॉक्टरो के द्वारा तिमारदारों से महिला को यह कहकर रेफर कर दिया कि बच्चा गर्भ मे चिपका हुआ है जिसको हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है वही परिजन जच्चा महिला को तुरंत ही 108 एम्बुलेंस की मदद से ऋषिकेश एम्स लेकर पहुंचे जंहा पर डॉक्टरो द्वारा महिले के गर्भ मे बच्चे का चेकअप किया गया तो बच्चा गर्भ मे मौजूद नहीं मिला जिसकी खबर डॉक्टरो ने परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनो के होश उड़ गए वही परिजन रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरो से दूसरे बच्चे के बारे मे जानकारी जुटाइ तो डॉक्टरो द्वारा अल्ट्रासॉउन्ड मे गड़बड़ होने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ लिया वही पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली मे तहरीर देकर डॉक्टरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है उत्तराखंड में मानसून सीजन को देखते हुए आपदा तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने की कवायत में जुट गया है। आपदा विभाग का प्लान है कि इस बार मानसून सीजन के दौरान सामान्य हेलीकॉप्टर के साथ ही एयर एंबुलेंस का भी इस्तेमाल रेस्क्यू के दौरान किया जाए। ताकि घायल और गंभीर मरीजों का तत्काल रेस्क्यू किया जा सके। इसके साथ ही तमाम अन्य पहलुओं पर भी आपदा विभाग ने तैयारिया शुरू कर दी है। देहरादून का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय लगातार उत्तराखंड चार धाम यात्रा में अवैध तरीके से चलने वाले कमर्शियल वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया चार धाम यात्रा में प्रतिदिन 70000 श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं।.... कमर्शियल वाहनों के द्वारा 185000 लोगों को दर्शन के लिए भेजा जा चुका है।.... साथ ही चार धाम रोड पर 21 000 कमर्शियल गाड़ियां चल रही है। यात्रा मार्गों पर हमारे विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है।