कांग्रेस की मांग को CM मोहन ने किया खारिज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर मामले में सीबीआई जांच की मांग को खारिज करते हुए यह कहा कि ऐसी मांग उठाना विपक्ष का काम है. उनके लिए ऐसा बोलना जरूरी है. सीएम यादव ने आगे कहा हमने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ऐसी चीजें दोबारा न हों और लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रहें. दलितों की हत्या पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरा सागर जिले के बरोदिया नोनागिर में दलित परिवार की तीन मौतों ने राजनीतिक उबाल ला दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को दलित और महिला विरोधी बताया है. भोपाल में 10 साल में 5वां सबसे गर्म दिन नौतपा में भोपाल जमकर तप रहा है। 4 दिन में दूसरी बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वहीं 40 साल में दूसरी बार सबसे हॉट रहा। मंगलवार को भी टेम्प्रेचर 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह दिन 10 साल में पांचवां सबसे गर्म दिन रहा। इस साल गर्मी का ओवरऑल रिकॉर्ड टूट रहा है। भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में मिट्टी की टेस्टिंग शुरू भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर में ट्रैक पर 80Km की स्पीड से ट्रेन दौड़ चुकी है और कमर्शियल रन को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसी बीच मेट्रो के दूसरे फेज के काम की शुरुआत भी कर दी गई है। सुभाषनगर से करोंद के बीच 8.77 Km लाइन बिछेगी। नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ एक्शन में सरकार सीबीआई की जांच रिपोर्ट में अनसूटेबल घोषित किए गए 66 नर्सिंग कॉलेजों का निरीक्षण करने वाले 111 अफसरों को शो-काज नोटिस जारी किए हैं। सभी अफसरों को इंडियन नर्सिंग काउंसिल और मप्र नर्सिंग काउंसिल के मानकों को पूरा नहीं करने वाले नर्सिंग कॉलेजों की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। छिन्दवाड़ा ने मुखिया ने परिवार के 8 लोगों को काट डाला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बड़ी खबर है। यहां रहने वाले एक शख्स ने परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद फांसी लगा लिया। उसने भाई के बच्चे पर भी जानलेवा हमला किया लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह सनसनीखेज वारदात माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदल कछार गांव की है। इन्दौर में जज पर फेंकी जूतों की माला इंदौर जिला कोर्ट में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना पेश आई। यहां सुनवाई के दौरान आरोपी ने जज पर जूतों की माला फेंक दी। अचानक हुए घटनाक्रम से कोर्ट परिसर में लोग हैरान रह गए। घटना से आहत वकीलों ने तुरंत ही बुजुर्ग आरोपी की पिटाई कर दी। कुछ समय तक परिसर में जमकर हंगामा होता रहा। इसके बाद पुलिस आरोपी को वहां से छुड़ाकर ले गई। मध्य प्रदेश के 20 बार-रेस्टोरेंट पर जीएसटी का छापा राज्य जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को इंदौर भोपाल सागर और रीवा में 20 बार-रेस्टोंरेंट पर छापा मारा है। सभी जगह बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी के प्रमाण मिले हैं। कुछ रेस्टोरेंट का तो जीएसटी में पंजीयन ही नहीं था तो कुछ पंजीयन होने के बाद भी जीएसटी जमा नहीं कर रहे थे जबकि ग्राहकों से ले रहे थे। पूर्व विधायक की पत्नी की खदान सील धरमपुरी के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा की पत्नी हंसा मेड़ा की खदान को खनिज विभाग ने मंगलवार को सील कर दिया है। विभाग को शिकायत मिली थी कि खदान आवंटन निरस्त होने के बाद भी उत्खनन किया जा रहा है। इस पर विभाग ने कार्रवाई की है। व पहले के 12 लाख रुपये जमा करने के लिए कहा गया था। नमामि गंगे अभियान से जोड़ें आमजन को - सीएम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में एक बैठक में कहा नमामि गंगे अभियान से आमजन को जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ हो रहे जल संरक्षण अभियान जल सम्मेलन आयोजन जल संरचनाओं के अतिक्रमण हटाने के अभियान और जल स्रोतों को उपयोगी बनाने के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की है।