Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-May-2024

3 घंटे में इतिहास बनाएगा इंदौर मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा - आने वाले दिनों में इंदौर में 3 घंटे में 51 लाख पौधे लगाकर हम इतिहास रचेंगे यही प्रकृति की सच्ची सेवा होगी। उन्होंने इंदौर वासियों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की है। गर्भवती महिला के साथ पदस्थ डॉक्टर की अभद्रता आई सामने सीहोर में भैरूंदा के सिविल अस्पताल में आठ महीने की गर्भवती महिला के साथ अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर के द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। जांच के दौरान महिला डॉक्टर रूकमणी गुलहारिया के केबिन में पानी फैल गया था। महिला डॉक्टर गर्भवती से ही फर्श पर फैले पानी को साफ कराने की जिद पर अड़ी रही। सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में सीएम मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। नर्सिंग कॉलेजों की जांच में गड़बड़ी सामने के बाद सीएम ने अनफिट कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक एमपी के 31 जिलों के 66 अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को बंद किया जाएगा। अतिक्रमण करने व्यापारियों ने खुद बना ली सड़क दमोह शहर के टोपी लाइन में संचालित कपड़ा बाजार के व्यापारियों का अतिक्रमण प्रशासन ने हटाया तो सभी व्यापारी मंगलवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। इन व्यापारियों के द्वारा सड़क बनवाकर दुकान के बाहर लोहे की ब्रेंच इसी सीसी रोड में फंसाकर पक्का अतिक्रमण किया था। इंदौर के भाजयुमो अध्यक्ष पर दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप इंदौर के भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा पर उधारी पर पैसे लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगाया गया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित भाजपा के बड़े नेताओं को गई है। मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल ने जयेश व्यास निवासी नारायण बाग से दो करोड़ रुपये उधार लिए थे। कूनो नेशनल पार्क में चीतों को मिली राहत मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से इंसान जानवर पशु-पक्षी सभी हलाकान हैं. कूनो नेशनल पार्क में चीतों पर पानी की बौछार डाली जा रही है. बता दें पिछले साल गर्मी और लू की चपेट में आने की वजह से तीन चीतों की मौत हो गई थी. एमपी में आसमान से बरस रही श्आगश् आज नौतपा का आज चौथा दिन है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 42 जिलों में भीषण गर्मी की संभावना जताई है. 12 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ जिलों को ऑरेंज और 11 जिलों को येलो अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है. दतिया खजुराहो गुना दमोह और अशोक नगर में भी तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है. सीएम हाउस जाने पर भोपाल के 9 शिक्षक निलंबित भोपाल के 9 शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया. ट्रांसफर आदेश को रुकवाने के लिए 9 शिक्षकों ने अधिकारियों के चक्कर काटे फिर कार्रवाई नहीं होने पर वे सीएम के पास पहुंच गए.जिसके बाद शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिर गई। शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह राव के हस्तक्षेप के बाद इन शिक्षकों को बहाल किया जा रहा है. इंदौर में 250 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इंदौर में  250 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाया जा चुके हैं. इंदौर में कार्रवाई के बाद फिर इसका विरोध देखने को मिल रहा है. शहर काजी ने धर्म स्थलों को टारगेट करने का आरोप लगाया है. भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था चौपट मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी है। सुबह-शाम हर दो घंटे में लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की जिम्मेदारी एक तरह से ठेकेदारों को सौंप रखी है जो क्रेन से लेकर चालान काटने तक में दिख जाएंगे। जिनका फोकस व्यवस्था में सुधार की बजाय वसूली पर ज्यादा रहता है।